ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में वार्ड क्रमांक 09 में महिला पार्षद पद के उप चुनाव हेतु 11 सितंबर को मतदान संपन्न हुआ ,जिसे शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारीगण कई दिनों से तैयारीयां कर रहे थे,मतदान का परिणाम 13 सितंबर की प्रातः 8-30 बजे ताल के जावरा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय पर ई वी एम मशीन को खोला जाकर मतगणना उपरांत मतदान का परिणाम घोषित किया जावेगा।
कुल 778 मतदाताओं में से 675 मतदाताओं ने मतदान मे भाग लेते हुवे मतदान का प्रतिशत 86.76 प्रतिशत रहा । विदित हो कि उक्त वार्ड में पार्षद दिवगंत श्रीमती ईश्वर बाई बैरागी की मृत्यु हो जाने के कारण उप चुनाव कराए जा रहे हैं।
महिला वार्ड पार्षद पद के उप चुनाव मे कांग्रेस की और से कोई उम्मीदवार नही उतारा तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की और से सीमा बैरागी पति नारायणदास बैरागी एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनीता परमार पति मनीष परमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।इनके भाग्य का फैसला 11 सितंबर को मतदान पश्चात ई व्हीं एम मशीन में कैद हो गया है।मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार कुलभुषण शर्मा एवं ताल थाना प्रभारी पतिराम दावरे द्वारा पुरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उक्त ई व्ही एम मशीन को सील कर जावरा रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम के अंदर रखवाते हुए रूम का ताला लगाकर कमरे में ताले को सील बंद करते हुवे 1/4 के गार्ड की निगरानी में ई व्हींम मशीन कैद कर दी है तथा ई व्ही एम मशीनों की सुरक्षा हेतु 1/4 की पुलिस गार्ड लगी हुई है।चुनाव प्रेक्षक मदन सिंह ठाकुर एवं सहायक जिला कोषालय अधिकारी प्यार सिंह जर्मन भी निरीक्षण कर चुके है।
दिनांक 13 सिंतंबर की प्रातः 8-30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ई व्हीं एम मशीन स्ट्रांग रूम से बाहर लाकर मतगणना कराई जावेगी।