मंदसौर जिलासीतामऊ

नन्हे बच्चों द्वारा गणेशजी कि प्रतिमा को विसर्जन हेतु नहीं भेजें,समीप के बड़े आयोजन के साथ विसर्जन किया जाए – तहसीलदार श्री वर्मा

==============

 

सभी आयोजक गण अपने उत्सव त्यौहार के आयोजन के समय वालेंटियर तैनाद रखें- एसडीओपी

सीतामऊ। जनपद पंचायत सभाकक्ष में शांति समिति कि बैठक का आयोजन तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा कि अध्यक्षता में नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला एसडीओपी श्रीमती निकिता सिंह थाना प्रभारी मोहन मालवीय कि एवं गणमान्य जनों कि उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में गणेशोत्सव व्यवस्था, नगर में 14 सितंबर को डोल ग्यारस पर आयोजन भगवान के वेवान का राजवाड़ा चौक से शाम पांच बजे गार्ड आफ आनर के साथ नगर भ्रमण प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से लगभग 20-25 वेंवान पालकी के साथ सम्मिलित होकर तालाब चौक से भगवान का स्नान पूजन प्रसादी वितरण के पश्चात पुनः अपने अपने मंदिर स्थलों को प्रस्थान किया जाएगा।17-18 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के झांकियों के आयोजन और विसर्जन किए जाने हेतु कोटेश्वर महादेव,बसई , लदुना तालाब भगोर नगर एवं क्षैत्र के मूर्ति विसर्जन स्थल पर चर्चा कि गई, जिसमें नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था किए जाने कि चर्चा कि गई।

बैठक में थाना प्रभारी श्री मालवीय द्वारा सभी को गणेशोत्सव ईद कि बधाई शुभकामनाए देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि आयोजकों को वेवान आगमन के समय रास्ते में आवागमन बाधित नहीं हो, तालाब चौक पर आयोजन स्थल आवागमन में टेंट आदि लगाएं गए उनको हटाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं 16 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी पर तालाब चौक से सुबह 09 शहर काजी कि उपस्थिति में जुलूस प्रारंभ होकर नगर परिषद प्रांगण से पुनः तालाब चौक पर जाकर समापन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार श्री वर्मा ने कहा कि सभी त्योहार शांति और सोहार्द पूर्ण से मनाएं। श्री वर्मा ने सभी पलकों अभिभावकों आयोजकों से आह्वान करते हुए कहा कि गणेश उत्सव के आयोजन के समापन के पश्चात मूर्ति विसर्जन के समय छोटे-छोटे नन्हे बच्चों को मूर्ति विसर्जन के लिए नहीं भेजें।बच्चों द्वारा मूर्ति विसर्जन समीप के बड़े आयोजन स्थल पर ले जाकर विसर्जन करने की अपील की।

बैठक में  एसडीओपी श्रीमती निकिता सिंह ने कहा कि सभी आयोजक आयोजन के दौरान अपने वॉलिंटियर को लगा कर रखें ताकि किसी भी प्रकार की आयोजन में अव्यवस्था न हो।

बैठक में जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी, खाती समाज अध्यक्ष घनश्याम खाती पटेल, गोपाल मालवीया, संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया, पत्रकार मोहन सिंह भंसाली हेमंत जैन हिम्मत सिंह चौहान सुरेश गुप्ता संजय व्यास योगेश गिरोठिया जगदीश चौहान विजय गिरोठिया, पूर्व पार्षद संजय चौहान राजेंद्र देतरिया दीपक राठौड़ सुमित घटिया आयुष जैन पवन गुप्ता हितेश राय मालानी गजन काजी इकबाल शेख साजिद,विजय भाटी नगर परिषद इंजीनियर दलजीत सिंह सहित समाजसेवी गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}