मांगमंदसौर जिलासीतामऊ

शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो गौ सेवक गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर पहुंचे तहसील दिया ज्ञापन

सीतामऊ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में नाहर सिंह गौड़, लाल सिंह सिसौदिया,सीतामऊ गौ शाला अध्यक्ष संजय जाट सहित कार्यकर्ताओं तथा तितरोद , गोपालपुरा, दिपाखेड़ा साताखेड़ी, टाटका, पोटलिया के गौ सेवको साथ क्षेत्र में गौ माता के भरण पोषण कि शासकीय गौ चरनोई भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर भूमि चरनोई भूमि को समाप्त करने का घृणित कार्य किया गया। जिस पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कि करवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त कर श्री गोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद से पैदल चलकर ढोल डीजे हजारों गो भक्तों के साथ भगवा पताका हाथों में लेते हुए गौ माता के जय घोष के नारे लगाते हुए सीतामऊ तहसील कार्यालय पहुंचकर सीतामऊ तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला मन्दसौर द्वारा बड़े ही सम्मान के साथ निवेदन किया जाता है कि सीतामऊ तहसील के कई गांवो की गोचर भूमि पर को भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है उस अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।, गांव तितरोद की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम जिस भूमि पर तार फेंसिंग कर बनी हुई है उस भुमि को श्री गोपाल कृष्ण वृंदावन धाम के नाम से कि जावें एंव गौशाला का रजिस्ट्रेशन किया जाए जिसमें सरकारी अनुदान गौशाला को मिलने लगे श्री गोपाल कृष्ण वर्तमान में जन सहयोग से बनी हैं।, गरोठ तहसील के रलायती गांव पंचायत के हताई गांव की गौशाला का रजिस्ट्रेशन किया जाए व उस जमीन की रजिस्ट्री माधव गौशाला सेवा समिति के नाम की जाए।, अन्नदाता किसानों कि सोयाबीन का मुल्य 6000 रु. से उपर किया जाए।, मध्यप्रदेश में चाइना के लहसुन के आयात को तत्काल रोका जाए।इसी विनय के साथ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश निवेदन करती हैं हमारी इन पांच सुत्रीय मांगो का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराया जाए वरना शिवसेना को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस अवसर पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा, शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ , कुलदीप गौड़ मंदसौर,श्री गोपाल कृष्ण गौशाला वृंदावन धाम तितरोद के अध्यक्ष अरविंद पाटीदार,  श्री गोपाल कृष्ण गौशाला (हांडिया बाग )अध्यक्ष सीतामऊ संजय  जाट (लाला भाई)अध्यक्ष, युवा सेना जिला प्रमुख विकास सूर्यवंशी महिला गाड़ी सी जिला प्रमुख श्यामा देवी नायक शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख केशुराम बैरागी आईटी सेल संभाग अध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा युवा शिवसेना जिला प्रभारी पंडित दीपक जोशी जिला उप प्रमुख दिनेश विश्वकर्मा जिला कमांडो राम सिंह तूफान सिंह बबलू सूर्यवंशी राहुल राव दीपक विनोद जी पाटीदार खुमान सिंह, विनोद  धींगा, हेमंत पाटीदार, नागेश विश्वकर्मा , आकाश पाटीदार, जुझार धनगर, राहुल पाटीदार मनोहर सिंह देवड़ा, कृष्णा बैरागी ईश्वर लाल धनगर धर्मेंद्र धनगर दीपक विश्वकर्मा , गणपत देवड़ा, रघु पाटीदार, सुंदर पाटीदार संजय पुरी गोस्वामी, शामलाल सुथार, नागेश लोहार,शाम पाटीदार, राजू पूरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में शिवसेनिक तथा गौ भक्त समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}