समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 सितंबर 2024 गुरुवार

////////////////////////////////
कलेक्टर ने किया जिला पेंशन कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया
नीमच 11 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थित पेंशन कार्यालय का निरीक्षण किया। पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेंशन कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजी का अवलोकन भी किया तथा लंबित पेंशन प्रकरणों के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर वाहनों को सुव्यवस्थित पार्किंग करने के निर्देश भी दिए।
================
निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त का पुनरीक्षण-2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध बैठक सम्पन्न
नीमच 11 सितम्बर2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों के संबंध में बुधवार 11 सितम्बर 2024 को एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति संघवी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री बृजेश मित्तल, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री नवीन अग्रवाल,बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री दुर्गाप्रसाद जाटव एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री के.के.शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में एडीएम श्रीमती गामड़ द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 एवं युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहयोग की अपेक्षा की गई।बैठक में चर्चा उपरांत युक्तियुक्तकरण के सभी प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई ।
============
दीपावली 1 नवम्बर शुक्रवार को
नीमच। भारतवर्ष व सर्वत्र हिन्दु सनातन धर्म को मानने वालों के लिए दीपावली लक्ष्मी आराधना व आर्थिक समृद्धि हेतु मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है, जो प्रायः कार्तिक कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है। किन्तु इस बार कालगणना, स्थानभेद, अमावस्या की उपस्थिति भिन्नता के कारण 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर दो दिन मनाये जाने के योग बन रहे हैं। इस विषय पर कर्मकाण्डीय विप्र परिशद द्वारा आवश्यक बैठक आहूत कर वृहद विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष पं. राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि बैठक में विभिन्न पंचांगों के अवलोकन उपरान्त निर्णय लिया गया कि जहां जहां 1 नवम्बर 2024 को सूर्यास्त सायं 5.52 (भारतीय स्टेण्डर्ड टाईम) के बाद होना है, वहां एक दिन पहले दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को तथा जहां सूर्यास्त सायं 5.52 के पहले हो जायेगा वहां पर दीपावली 1 नवम्बर 2024 को मनाई जाएगी। इस मत से पश्चिमी भारत के सम्पूर्ण गुजरात व केरल तथा राजस्थान के पश्चिमी भाग, म.प्र. के गुजरात सीमावर्ती कुछ भाग, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू के पश्चिमी भाग जहां सूर्यास्त 1 नवम्बर 2024 को सायं 5.52 बाद होगा वहां दीपावली एक दिन पहले 31 अक्टूबर 2024 को रहेगी तथा शेष सम्पूर्ण भारत में दीपावली 1 नवम्बर 2024 को मनाई जाएगी। नीमच में 1 नवम्बर 2024 को सूर्यास्त समय सायं 5.49 बजे है जो सायं 5.52 (भारतीय स्टेण्डर्ड टाईम) से पहले है, इसलिए नीमच व आसपास सर्वत्र दीपावली 1 नवंबर 2024 मनाई जाएगी इस महत्वपूर्ण बैठक में परिषद के पं.मालचंद शर्मा, पं.प्रेमप्रकाश शर्मा (गोटू महाराज), पं.शिवशंकर शुक्ल कनावटी, पं.रामेश्वर शर्मा, पं.घनश्याम शास्त्री चल्दू, पं.दशरथ शास्त्री, पं.महेश शर्मा, पं.दिनेश शर्मा (शास्त्री), पं.नरेन्द्र शास्त्री कचौली वाले, पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.राकेश शास्त्री, पं.दुर्गाशंकर नागदा, पं.सुनील शर्मा, पं.जगदीश प्रसाद शर्मा, पं.मनोज शर्मा, सहित अन्य सभी विद्वान, पंडित, पुरोहित कर्मकर्ता, मंदिरो के पुजारी, ज्योतिषी उपस्थित थे। उक्त जानकारी परिषद के मंत्री पं.जगदीश शर्मा ने प्रदान की।
==========
जिले की सभी स्कूलों के परिणाम शत-प्रतिशत लाएं – श्री चंद्रा
कलेक्टर ने ली सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक
नीमच 11 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के सभी शासकीय प्राचार्यों की बैठक में निर्देश दिए गए, कि जिले के सभी सी.एम.राइज, उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत देना सुनिश्चित करें। कम परिणाम वाले स्कूल के प्राचार्यों को शत-प्रतिशत परिणाम लाने के आदेश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि जो शिक्षक अच्छा काम करेंगे, शिक्षण प्रणाली में सुधार लाएंगे एवं अपने विद्यालय में नवाचार करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा व उनके नाम आगे राज्य तथा राष्ट्र स्तर तक पहुंचाए जाएंगें, ताकि उन्हें सम्मानित किया जाए, जिससे प्रदेश में हम एक मिसाल कायम कर सके।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दे, ताकि विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत प्राप्त हो, वे उसके लिए रणनीति बनाए जिम्मेदारी ले, कि कमजोर बच्चा भी अच्छा परिणाम लाएं। विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति नियमित व समय पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित करें एवं शिक्षकों का अनावश्यक अवकाश स्वीकृत न किया जावे। ऐसे विद्यार्थियों जिनको पढ़ाई की ज्यादा आवश्यकता है, उनकी एक्स्ट्रा क्लास लगाना सुनिश्चित करें और बच्चों को मोटिवेशन दे। शिक्षक हर माह में बच्चों के मासिक टेस्ट लें, प्रत्येक माह परिणाम का औसत निकाले और हर कक्षा के परिणाम की सूची बनाकर उपलब्ध करवाए। टेस्ट में जिन छात्रों का परिणाम 50 प्रतिशत से कम हो, उन बच्चों की पहचान कर सूची तैयार करे तथा उनके लिए निदानात्मक कक्षाएं संचालित करे, उन्हें प्रेरित कर, उन विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा कि समस्त स्कूलों में अच्छा, सामान्य व कम पढ़ने वालें बच्चों की जानकारी रखें और उनके चार से पांच छात्र-छात्राओं के ग्रुप बनाएं, जिसमें कम पढ़ने वाले बच्चें, अच्छा पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर पढ़े। जिससे, कि सभी स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत प्राप्त हो। साथ ही सभी शिक्षक अनुशासन में रहे, समय से स्कूल पर उपस्थित हो, बच्चों को भी अनुशासन में रखे, उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा एवं समस्त शासकीय विद्यालय के प्राचार्यगण उपस्थित थे ।
==============
2 बदमाशो को पुलिस ने लिया गिरफ्त मे,और 2 बदमाशो को फरार होने मे मिली सफलता
नीमच। जिला पुलिस अधिक्षक अंकित जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा कंट्रोल रूम से नीमच जिला पुलिस मुख्यालय पर सूचना मीली की कोटा मे चार पांच अपराधी किस्म के बदमाशो ने एक ईको गाड़ी के ड्राईवर को पिस्तोल बताकर उसकी गाड़ी को लूटकर एमपी की सीमा की तरफ रुख किया है।जिसकी जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधिक्षक नीमच के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया।इसी दौरान रतनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में भी अलग अलग चार पांच स्थानो पर पुलिस टम द्वारा कड़ी नाकाबंदी कर दी गई।तभी लगभग 10 बजे के आस पास सिंगोली तरफ से एक ईको कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 आते हुए दिखाई देने पर पुलिस द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई।तो उन्होंने पुलिस को देखकर रतनगढ घाट से दूसरे रास्ते पर भागने की कोशिश की।लेकिन घेराबंदी के चलते गाड़ी को वहीं मौके पर छोड़कर 4 व्यक्ति भागने लगे।पुलिस ने इको कार को जप्त कर बदमाशों का पिछा किया। तो उन्होंने पुलिस को देखकर दो तीन हवाई फायर भी किए।जिससे आसपास के रहवासी क्षेत्र के लोगो मे भारी सनसनी फैल गई।इस दौरान वहां पर ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा हो गई।काफी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने अपनी जान पर खेलकर भागते हुए 2 बदमाशो को पकड़ कर 1 देशी पिस्तौल (कट्टा) व कपड़े का बैग (झोला) बरामद कर अपने कब्जे मे ले लिया।पकड़े गए बदमाशों के नाम निखिल पिता रईसपाल बंजारा एवं निरज पिता राजकुमार कुशवाह दोनो निवासी आगरा यूपी बताए जा रहे है।इस दौरान अन्य 2 बदमाशों द्वारा ग्रामीण किसान संतोष भील कंवरपुरा राजस्थान जो अपनी मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को बिठाकर रतनगढ से खेत की कैबल लेकर जा रहा था।नारदा के यहां भागते हुए उसकी मोटर साईकिल के सामने आकर खड़े हो गए।एवं संतोष भील को धक्का देकर नीचे गीरा दिया।और पिस्तोल सीने पर तानकर मोटर साईकिल छिनकर अपने साथी को बिठाकर गरवाड़ा आलोरी रोड़ की तरफ फरार हो गए।और कुछ दूरी पर जाकर मोटर साइकिल को देहपूर से थोडा आगे ट्रेचिंग ग्राउंड के यहां कंटीली झाड़ियों मे फेंक कर घने जंगल मे भागने मे सफल हो गए।जिनको रतनगढ पुलिस की चार पांच टिमो के द्वारा बहुत प्रयास करने के बाद भी देर रात्रि तक भी नही पकड़ा जा सका था।और पुलिस टीमे जंगलो मे लगी हुई थी।बताया जा रहा है।कि सभी आरोपी आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।और कोटा मे घुमने के लिए आरके पुरम थाना क्षेत्र से 1 ईको कार को पहले किराए पर लिया। एवं बाद मे मौका पाकर उसके ड्राइवर को बंदूक दिखाकर कार लूट ली।और एमपी की सीमा की तरफ भाग गए