
ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में एक महिला कलाकार की मौत, पांच घायल।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह 5 बजे एक ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 5 महिला घायल हो गई, स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिलाओं को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया गया। उस पिकअप वैन में महिला कलाकार थी जो दुर्गापुर और आसनसोल की रहने वाली है। मंगलवार की रात एक शादी समारोह कार्यक्रम के लिए डेहरी ऑन सोन से ट्रेन पकड़ने जा रही थी।
हादसे में मृतक कलाकार की पहचान दुर्गापुर के रोशनी शर्मा के रूप में की गई।
जबकि घायलों में आसनसोल की माला शर्मा , खुशी ,रिया ,पिंकी, और रूपाली शामिल है इन लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इलाज कराने के दौरान माला शर्मा ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। औरंगाबाद के तीन जगहों पर कलाकारों को लेकर आई हुई थी और हादसे के शिकार हो गई।
और कहा कि उनके साथ 16– 17 की संख्या में लड़कियां थी , 5–5 समूह में सभी संस्कृति कार्यक्रम में आई थी एक टीम के साथ यह घटना घट गई जिसमें एक की मौत हो गई।
इस घटना के बाद नगर थाना के पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। सभी घायल कलाकारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।