मंदसौरमंदसौर जिला
जिला धार्मिक उत्सव समिति और सर्व समाज ने संत कंवर राम कॉलोनी में किया गणपति पूजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के अभिनव प्रदर्शन को सराहा
मन्दसौर । संत कंवरराम कॉलोनी में गत 10 सितंबर की रात्रि को जिला धार्मिक उत्सव समिति मंदसौर और सर्व समाज द्वारा भगवान गणेश की पूजन आरती में सहभागी बनकर लाभ लिया और मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा जो अभिनव प्रस्तुतियां दी गई उसको तालियो की गड़गड़ाहट के साथ सराहा गया।
इस अवसर पर प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्री गुरुचरण बग्गा ने गणेशोत्सव को भारत की सनातन संस्कृति की स्मृति को संजोये और जागृत रखने का पर्व बताया।
जिला धार्मिक उत्सव समिति संयोजक विनय दुबेला ने गणेशोत्सव जैसे धार्मिक उत्सवों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भावी नई पीढ़ी को उनमें छूपी हुई उत्कृष्ट प्रतिभाओं को उजागर करने का सुअवसर बताया आपने कहा संत कंवरराम गणेशोत्सव आयोजन समिति ने सभी समाजजनों को आमंत्रित कर समरसता का प्रेरक संदेश दिया है।
उपस्थित रहे-जिला धार्मिक उत्सव समिति संरक्षक विनोद मेहता, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कन्हैयालाल सोनगरा, बंसीलाल टांक, वीरेंद्र भट्ट, अशोक पालीवाल, दिनेश कल्याणी, कमलेश नागदा, मनीष मेघवानी, हरीश साल्वी, रमेश डींडवाणिया, रवि ग्वाला, महेंद्र सिंह सिसोदिया, मुकेश चनाल, मुकेश आर्य, राजेंद्र चाष्टा, निरंजन भारद्वाज, प्रकाश कल्याणी आदि। संचालन शौन्की ककनानी ने किया।
इस अवसर पर प्रांत सह संपर्क प्रमुख श्री गुरुचरण बग्गा ने गणेशोत्सव को भारत की सनातन संस्कृति की स्मृति को संजोये और जागृत रखने का पर्व बताया।
जिला धार्मिक उत्सव समिति संयोजक विनय दुबेला ने गणेशोत्सव जैसे धार्मिक उत्सवों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भावी नई पीढ़ी को उनमें छूपी हुई उत्कृष्ट प्रतिभाओं को उजागर करने का सुअवसर बताया आपने कहा संत कंवरराम गणेशोत्सव आयोजन समिति ने सभी समाजजनों को आमंत्रित कर समरसता का प्रेरक संदेश दिया है।
उपस्थित रहे-जिला धार्मिक उत्सव समिति संरक्षक विनोद मेहता, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कन्हैयालाल सोनगरा, बंसीलाल टांक, वीरेंद्र भट्ट, अशोक पालीवाल, दिनेश कल्याणी, कमलेश नागदा, मनीष मेघवानी, हरीश साल्वी, रमेश डींडवाणिया, रवि ग्वाला, महेंद्र सिंह सिसोदिया, मुकेश चनाल, मुकेश आर्य, राजेंद्र चाष्टा, निरंजन भारद्वाज, प्रकाश कल्याणी आदि। संचालन शौन्की ककनानी ने किया।