बढ़ी बीमा राशि कम करने और निशुल्क बीमा हेतु संघ ने आयुक्त जनसंपर्क को ज्ञापन सौपा
भोपाल 10 सितंबर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर संगठन ने आज मंत्रालय में जनसंम्पर्क आयुक्त डा. सुदामा खाड़े को पूर्व वरिष्ठ मुख्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साथी रिजवान अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में बीमा पॉलिसी में बढ़ी हुईं प्रीमियम राशि कम करने साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों का पांच लाख का बीमा निशुल्क किये जाने और बीमा फार्म भरने की तारीख 20 के स्थान पर 30 सितंबर की जाने की मांग की है।
आयुक्त जनसंपर्क डॉ सुदाम खाड़े ने इस विषय से मुख्यमंत्री श्री यादव को अवगत करवाने और प्रीमियम कम करने आदि पर विचार करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है। इस अवसर पर साथी सिद्दीक़ी सहित प्रदेश कोषाध्यक्ष साथी शिशुपालसिंह तोमर , महासचिव साथी सुनील त्रिपाठी, सदस्यता अभियान एवम् सदस्यता छानबीन समिति के संयोजक साथी सरल भदौरिया एवम् वरिष्ठ पत्रकार साथी संजय सोनी शामिल थे ।