
ताल निप्र। नगर ओर आसपास क्षेत्र मे मंगलवार को जोरदार बारिश हुई दिन भर बादलों की लुका छुपी के चलते धूप और छांव चलती रही लेकिन शाम 5 से बादलों की गड़गड़ाहट और बिजलियों की चमक धमक के साथ बारिश शूरू हूई जिससे वातावरण में ठंडक पंहुच वही जोरदार बारिश से गांव की नालियां और सड़के धुल गई ग्राम मेलुखेड़ी एरवास आनाखेड़ी सहीत अंचल के कई जगहो पर रिमझिम – तेज बारिश हुई ताल तहसीलदार कुलभूषण शर्मा द्वारा बताया गया कि ताल तहसील क्षेत्र में अबतक 840 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
संवाददाता – कमलेश शर्मा