सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास हुए सफल ,नीमच व मंदसौर मेडिकल कॉलेज में बड़ी 50-50 सीटें

मंदसौर। नीमच एवं मंदसौर क्षेत्र वासियों के लिए मंगलवार का दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से मंदसौर एवं नीमच मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटें बढ़ाई गई। अब मेडिकल काॅलेज में 100 सीटें हो गई है। सीटों की वृद्धि से क्षेत्र के छात्रों को लाभ होगा।
विरेन्द्र कुमार सकलेचा मेडिकल काॅलेज नीमच और सुंदरलाल पटवा मेडिकल काॅलेज मंदसौर बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है और यहा पर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा प्रथम चरण में 50-50 सीटें स्वीकृत की गई थी जिसके बाद से ही सांसद सुधीर गुप्ता दोनो मेडिकल काॅलेज में सीटों की वृद्धि को लेकर प्रयासरत थे। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 50-50 सीटों पर ही प्रवेश की ही अनुमति दी थी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने एनएमसी में अपील की थी। दूसरी अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में की गई। इसके लिए वे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व एनएमसी के अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे। उनके ये प्रयास सफल हुए जिसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दोनो मेडिकल काॅलेज में द्वितीय चरण में 50-50 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई। सांसद गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के दोनो मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार हो चुके है और प्रथम चरण में 50 सीटों पर ही प्रवेश शुरू हुआ था। सीटें बढ़ाने को लेकर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और इसी सत्र में ही सीटे में वृद्धि की मांग की गई थी जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई है। सीटों में वृद्धि से क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के विकास और बदलाव की एक नई तस्वीर उभरकर सामने आयेगी। संासद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार प्रकट किया।