देशनई दिल्ली

टोल नियमों में बड़ा बदलाव, 20 किमी तक आवाजाही पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

Big change in toll rules, toll tax will not be levied on movement up to 20 km

=============

सैटेलाइट से होगी वसूली, लागू होगा नया सिस्टम

नई दिल्ली।जल्द ही देश भर में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) की शुरुआत होगी। इस प्रणाली के जरिए हाइवे पर 20 किलोमीटर तक की आवाजाही मुफ़्त होगी। वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार टोल नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। देशभर में जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल टैक्स कलेक्शन लागू किया जाएगा। सड़क परिवहन और रोजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में बदलाव किया है। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जल्द ही देश भर में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम की शुरुआत होगी। इस प्रणाली के जरिए हाइवे पर 20 किलोमीटर तक की आवाजाही मुफ़्त होगी।

ये हैं नए नियम नए सिस्टम के लागू होने के बाद राष्ट्रीय परमिट वाले वाहन के अलावा अन्य वाहनचालक, मालिक, प्रभारी व्यक्ति जब भी राष्ट्रीय राजमार्ग, पुल, बाईपास और सुरंग से गुजरने पर एक दिन में प्रत्येक 20 किलोमीटर की यात्रा पर शून्य टैक्स लगेगा। इतनी दूरी तय होते ही वास्तविक यात्रा का टैक्स कटेगा। इस सिस्टम के लागू होने बाद टोल प्लाज़ा पर गाड़ियों को रुकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कैसे काम करेगा नया सैटेलाइट सिस्टम?

नए सैटेलाइट सिस्टम “जीएनएसएस” का ट्रायल अब तक चार हाईवे पर किया जा चुका है। पूरा सिस्टम जीपीएस पर आधारित होगा। शुरुआती 20 किलोमीटर की आवाजाही के बाद ऑटोमैटिक टोल टैक्स कट जाएगा। इसके पहले टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। जीएनएसएस सिस्टम के तहत वाहनों पर जीपीएस लगाया जाएंगे। ऑन बोर्ड यूनिट के साथ जीपीएस लगा हुआ। इसकी मदद से वाहन की तय की गई दूरी को ट्रैक करेगा। सड़क पर लगे कैमरे भी सैटेलाइट से कनेक्टेड होंगे। बता दें कि नई टेक्नोलॉजी फास्ट टेंग से जुड़ी होगी। मतलब फास्टैग यूजर्स ही इस प्रणाली का लाभ उठा पाएंगे।अगस्त में हुआ फास्टैग से जुड़ा ये नियम बता दें कि टोल प्लाज़ा पर लगने वाली भीड़ को खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया था। ई-मेंडेट फ्रेमवर्क में बदलाव करते हुए एनसीएमसी और फास्टैग को स्वतः पुनः-पूर्ति की अनुमति प्रदान की थि। इसके जरिए यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। न ही गाड़ी रोककर इंतजार करना पड़ता है। निर्धारित सीमा से कम राशि होने पर ऑटोमैटिक फास्टैग में पैसे जुड़ जाते हैं।

बदल गया टोल टैक्स का नियम

  • सरकार ने टोल कलेक्शन नियमों में किया बदलाव,
  • 20 किमी तक का सफर रहेगा अब टोल फ्री,
  • नए नियमों के अनुसार तय दूरी का ही देना पड़ेगा टोल,
  • टोल रोड पर 20 किलोमीटर तक कोई शुल्क नहीं लगेगा,
  • इसके साथ ही देश में सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम को भी मिली मंजूरी,
  • केंद्र सरकार की नई अधिसूचना के मुताबिक,
  • टोल कलेक्शन के लिए अब ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS),
  • ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) और ऑन बोर्ड यूनिट्स (OBU) का इस्तेमाल किया जाएगा,
  • threatening to kill a journalistअब इन आधुनिक सिस्टम की द से ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन किया जाएग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}