आचार्य बृजवल्लभ शास्त्री वृंदावन के सानिध्य में श्री राधाष्टमी पर्व भव्यता पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया
महिलाओं ने राधारानी को झुला भी झुलाया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
राधे भक्त श्री श्री 1008 श्री अवधूत पागल बाबा आश्रम राधा नगरी चंबल तट पर श्री राधा अष्टमी के पावन पर्व पर प्रातः काल 4:00 बजे से वृंदावन से पधारे आचार्य बृजवल्लभ शास्त्री के सानिध्य में श्री राधा रानी का महाभिषेक अभिषेक एवं हवन संपन्न हुआ।श्रद्धालु भक्तों ने राधा रानी को झूला झुलाया, तथा विभिन्न व्यंजनों का नैवेद्य लगाया गया।
दोपहर 12:00 बजे श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिति में राधा जी एवं श्री श्री 1008 श्री अवधूत पागल बाबा की आरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात महा भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बाहर से पधारे भक्तगण एवं क्षेत्र के ग्रामीण भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भक्तों ने रसास्वादन किया।
इस अवसर पर आचार्य बृजवल्लभ शास्त्री ,संत रामदास जावरा ,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा, व्यवस्था प्रमुख देवनारायण दीक्षित, सुजान यति,पार्षद बनकट राठौड़ ,सुनील भट्ट जावरा, वीरेंद्र धाकड़ ,बब्बू सेठ मंदसौर ,राजेश मेहता, तरुण शर्मा जावरा, महेंद्र सिंह डोडिया ,आचार्य राजू भैया, मनीष संघवी ,प्रताप नारायण दीक्षित ,कांति दास बैरागी आदि श्रद्धालुओं के साथ महिला मंडल में श्रीमती माधुरी शर्मा ,रानी राठौर ,मिनी मेहता, ललिता शर्मा ,दीपिका शर्मा ,रेणुका सारस्वत खाचरोद सहित कई महिलाएं उपस्थिति रही एवं भव्य आयोजन का आनंद लाभ लिया।