आध्यात्मआलोटरतलाम

12 को डेहरी में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति विश्राम

श्रीमद् भागवत कथा हमारे पूज्य महाग्रंथ महाभारत का भाग है -पं श्री शर्मा 

डेहरी। आलोट तहसील के ग्राम देहरी में श्रीमद् भागवत कथा का 6 सितंबर से पंडित घनश्याम जी व्यास के मुखारविंद से दोपहर 12 बजे से 3 तक ज्ञानामृत कराया जा रहा है।

कथा के छठे दिवस पंडित घनश्याम जी व्यास कछालिया वाले द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म कि कथा पर उपस्थित श्रोताओं को ज्ञान अमृत करते हुए भगवान श्री कृष्ण जन्म कहा की प्रभु श्री राम सीता प्रभु श्री कृष्ण राधा के गुणगान करने से जीवन में आनंद की अनुभूति होती है और प्रभु की कृपा बनी रहती है। श्री व्यास ने कहा कि हम अपने परिवार और स्वयं को छोटे-छोटे बदलाव एवं संस्कारों के द्वारा खुशियों से भरा पूरा कर सकते हैं।

श्री व्यास ने कहा कि जो परिवार का मुखिया होता है। वह अधिक अपशब्दों से भरकर मुख चलाने के बजाय परिवार का मुंह बने।जिस प्रकार से हर व्यक्ति महिला सभी अपने अपने मुंह को स्वच्छ सुंदर रखना चाहते हैं कहीं पर दाग या थोड़ा भी गंदा दिखें तुरंत सफाई करते हैं। ऐसे ही जो परिवार का बड़ा सदस्य मुखिया हैं वह अपने उपर अपने बोलने से लेकर काम करने में किसी भी प्रकार के दाग नहीं लगे यह ध्यान रख लिया तो उसका घर स्वर्ग बन जाता है। जहां भगवान साक्षात पधारते हैं। पंडित श्री व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे पूज्य महा ग्रंथ महा ऋषि वेदव्यास जी द्वारा श्रवण करते हुए गणपति जी महाराज द्वारा रचित महाभारत का ही भाग है।

पंडित श्री व्यास जी ने इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण अर्जुन के गीता का सार कथा में श्रवण कराया। कथा आयोजन में उपस्थित भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण नंद बाबा तथा भक्तों द्वारा इस अवसर आलकी और पालकी जय कन्हैया लाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।

कथा विश्राम के सप्तम दिवस 12 सितंबर 2024 गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विश्राम किया जाएगा। कथा आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी जनों से आग्रह करते हुए कहा कि कथा के सप्तम दिवस 12 सितंबर गुरुवार को सभी पूर्णाहुति विश्राम के अवसर पर पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}