श्रीमती जयाबेन पटेल का स्वर्गवास, परिजनों ने किया नेत्र दान

भाविप शामगढ के माध्यम से लगातार दूसरा एवं इस सत्र का 13 वा नेत्रदान
शामगढ़। नगर की प्रतिष्ठित व्यापारिक फर्म मेसर्स भाईलाल भाई भुलाभाई एंड संस के स्वर्गीय रमेशभाई पटेल की धर्मपत्नी एवं दीपक भाई पटेल (मुरार)की पूज्य माताजी अमर नेत्र दानी श्रीमती जया बेन पटेल के आकस्मिक स्वर्गवास के पश्चात आज उनके पटेल परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का 13 वा एवं नगर का लगातार दूसरा नेत्रदान संपन्न किया गया।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत द्वारा किए गए एवं तुरंत गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर आने वाले दिनों में दो अंधकारमय जीवन को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी ।
मुक्ति धाम पर वैदिक रीति से गायत्री परिवार के द्वारा अंत्येष्टि का कार्य संपन्न कराया गया।