गणपति बप्पा के आराधना के पर्व कि धूम धर्म प्रेमी जनता के साथ भावगढ़ थाने में भी देखने को मिली
भावगढ़। विघ्नहर्ता मंगल कर्ता सुख समृद्धि करने वाले गणपति बप्पा के दस दिवसीय जन्मोत्सव आराधना के पर्व कि धूम धर्म प्रेमी जनता के साथ मंदसौर जिले के भावगढ़ थाने में भी देखने को मिली।
भावगढ़ में थाना परिसर के साथ पुरे गांव में गणेश उत्सव के उपलक्ष में गणेश जी कि स्थापना कर 10 दिनो तक पुजा अर्चना कि जाएगी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सभी ने मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई बड़े स्थानों के साथ भक्तो ने अपने घर में गणेश जी कि छोटी मूर्ती लाकर पुजा कि थाना परिसर के साथ माता दी चोक शितला माता मन्दिर परिसर आजाद मोहल्ला सदर बाजार मेन बस स्टैंड मन्दसौर रोड़ गणेश चोक नांदवेल रोड़ खेड़ापति देवता देवनारायण मंदिर प्रांगण आदि जगहों पर गणेश जी कि मूर्ती स्थापित कर पुजा अर्चना जन्मोत्सव प्रारंभ हो गया है ।
इस अवसर पर भावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंचल के गांव के गणेश उत्सव पाण्डाल को क्रमांक नम्बर दे बैनर दिये गए एवं सभी पाण्डाल का निरिक्षण किया गया।