तालरतलाम

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट की विद्यालय प्रबंधन, सलाहकार एवं मेस समिति की बैठक संपन्न

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में अनुविभागीय अधिकारी एवं नामितअध्यक्ष पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट सुनील जायसवाल की अध्यक्षता में जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट की विद्यालय प्रबंधन समिति,विद्यालय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय मेस समिति की बैठक विद्यालय पुस्तकालय में संपन्न हुई,सर्वप्रथम बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया,ततपश्चात विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा एस डी एम सुनील जायसवाल एवं अन्य अधिकारी अतिथियों जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।

बैठक में विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा विद्यालय का परिचय प्रदान कर 11बिंदु

एजेंडा प्रारूप को रखा गया,जिस पर अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा कर उन बिंदुओ का समाधान एवं मार्गदर्शन किया साथ ही तय समय सीमा में बिंदुवार समस्याओं को हल करने के निर्देश प्रदान किये तथा

विद्यालय परिसर में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन, पीआईयू कार्यपालन यंत्री, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, जिला अधीक्षण अभियंता गोविंद भूरिया,अभिषेक कोष्ठा सहायक अभियंता(भवन), बी डी फ्रेंकलिन जिला अधीक्षण यंत्री,महेन्द्र मैडा कार्यपालन यंत्री (विद्युत),कनिष्ठ अभियंता पी डब्ल्यू डी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र मौर्य तहसीलदार सोनम भगत,बी ई ओ निर्मला कालमे, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य एम पी ऋशी,लालसिंह इंदौरिया रामलाल सूर्यवंशी, के एस निगम प्राचार्य कन्या आलोट,पी टी सी सदस्य श्रवण सिंह राठौड़ एवं गीता नंदनवार आदि उपस्थित थे।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल द्वारा एजेंडा अनुसार चर्चा करते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक लगभग 500 मी. रोड निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश प्रदान किया गया ।विद्यालय में पीने के पानी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दीये गये। सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन ने कहा कि सांसद निधि एवं विधायक निधि से शेड एवं टॉयलेट के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी, एस डी एम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप आयोजित किया जाए।

विद्यालय में साइन बोर्ड लगाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन किया गया। विद्यालय के कचरा निपटान हेतु नगर पालिका आलोट को निर्देशित किया गया। विद्यालय परिसर में प्रस्तावित कन्या छात्रावास के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन बिछी है जिसको स्थानांतरित किया जाना है, इस संबंध में एस डी एम द्वारा अधीक्षण यांत्रिक विद्युत को निर्देश दिए गए।साथ ही विद्यालय में वाटर कूलर आरओ की व्यवस्था भी की जाएगी। विद्यालय के विकास के लिए जिले के सांसदगणों से राशि प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया जाएगा जिससे परिसर में विश्राम स्थल टीन शेड टॉयलेट युक्त निर्माण आदि किया जा सकें।

बैठक में सर्वसम्मति से समस्त सदस्यों द्वारा विद्यालय लोकार्पण की अनुशंसा की गयी।

बैठक के अंत मे विद्यालय उप प्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा आभार व्यक्त किया गया जबकि बैठक का संचालन विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।

बैठक के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में करियर कॉउंसलिंग एवं परामर्श कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा काउंसेलर तरुणा सुथार एवं पुस्तकालय द्वारा निर्देशित मॉडल तथा स्वदेशी खिलौनों के निर्माण पर आधारित 30 दिवसीय कला प्रशिक्षण मोलेला कला के माध्यम से कला शिक्षक एम आर मीणा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कला कृतियों का निरीक्षण किया गया एवं सराहना की गयी।

विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों द्वारा विद्यालय मेस का निरीक्षण किया गया एवं मेस व्यवस्थाओं के तहत सामग्री की गुणवत्ता,खान पान की सुविधाओं एवं साफ सफाई की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}