स्व श्री धनोतिया की छठी पुण्यतिथि पर 227 नेत्र रोगियो की आखों की जांच कर रोगियों को नि शुल्क चश्मे वितरित किए

=========================
सुवासरा । नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित नगर परिषद के ठीक सामने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन सेवा समिति एवं सेवा विभाग सुवासरा के तत्वाधान में सुवासरा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के नेता व जनसंघ के नेताओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय श्री पूरणमल जी धनोतिया की छठी पुण्य स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिनांक 26 दिसंबर वार सोमवार को प्रातः 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के द्वारा यहां पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 227 नेत्र रोगियों के नेत्र का परीक्षण किया गया वही 138 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन चयनित किए गए वह नेत्र रोगियों को आंखों के चश्मे के नंबर निकाले गए वही धनोतिया परिवार के द्वारा सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया वहीं दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम भी किया गया वहीं उसके तत्पश्चात बात स्वर्गीय और धनोतिया परिवार के द्वारा उन्हें शत शत नमन किया गया वह उनके तत्पश्चात सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ गण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर स्नेहल जैन वह मंदसौर के लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी स्वर्गीय पूरणमल धनोतिया के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले जन सेवा समिति के डायरेक्टर कन्हैया लाल सेठिया , विनोद धनोतिया ,राजेंद्र धनोतिया पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक धनोतिया ,महेश धनोतिया, संजय धनोतिया ,अनिल धनोतिया, सुनील धनोतिया ,विशाल धनोतिया हरीश धनोतिया ,महेश धनोतिया,मनीष डपकरा एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।