मंदसौरमध्यप्रदेश
संत श्री गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर वसीठा धोबी समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर पौधा रोपण किया
मंदसौर-श्री राम मंदिर वसीठा धोबी समाजजन द्वारा समाज के जनक व महान संत श्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर बाबा गाडगे को पुष्पांजलि अर्पित की गई,सभी उपस्थित समाजजन द्वारा गाडगे बाबा को याद कर उनके बताए सदमार्गों पर चलने ओर उनके द्वारा किए गए समाज सुधार को जन जन तक पहचाने का संकल्प लिया ,
गौरतलब है की बाबा गाडगे संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के साथ समाज सुधार और स्वच्छता के लिए पूरे देश में अलख जगाने में अग्रणी रहे थे , उनकी पुण्यतिथि पर धोबी समाज ने पशुपतिनाथ परिसर के पास समाज के प्राचीन श्री राम मंदिर पर राम सीता व लक्ष्मण जी की आरती की, पितृपुरुष बगदीरामजी रेठूदीया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया, सभी समाजजनों ने बाबा गाडगे को याद कर भावभीनी आदरांजलि अर्पित की, साथ ही मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया, जिसमे कई तरह के पौधे रोपे गए व उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया,
इस अवसर पर वसीठा धोबी समाज जिलाध्यक्ष रामनारायण हिंगोरिया, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोहर बागड़िया,उपाध्यक्ष वरदीचंद धोड़िया, अध्यक्ष मनोज सांखला (कालका माता समिति) , पूर्व अध्यक्ष राजू अखेरिया, जगदीश रेटूदिया, राजू भाई रेटूदिया, मुकेश ब्रिजवानी, मनोहर बाड़ोलिया, अम्बालाल हिंगोरिया, बाबूलाल बाड़ोलिया,दिलीप देवड़ा,नितिन बृजवानी, विजय बृजवानी,राजेन्द्र बंजरिया, कैलाश राजवानिया, कन्नू परासिया, अजय बड़ोलिया लवेश ब्रिजवानी सहित कई समाजजन मौजूद रहे….