मंदसौरमध्यप्रदेश
जिले के 24 आयुष केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 5000 रोगियों ने परामर्श उपचार लाभ लिया




जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि शिविर में उपस्थित हुए वृद्धजनों के रोगो का उपचार कर स्वास्थ्य संबंधित काउंसिलिंग एवम निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया । साथ ही योगा आसन, स्वस्थ दिनचर्या, मौसमी बिमारियों, आहार विहार और विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।पूरे जिले में आयोजित इन शिविरो में लगभग 5000 रोगियों को उपचार परामर्श दिया गया।जिसमें 1259 पुरूष तथा 1133 महिला कुल 2392 वृद्धजन लाभार्थीयों ने लाभ प्राप्त किया।