गांव बाजखेड़ी शिक्षक दिवस मनाया गया

//////////////////////////////////////
मंदसौर। गांव बाजखेड़ी में स्कुल मदरसा नूर ए चिस्तया में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार इब्राहिम अजमेरी द्वारा राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ.राधाकृष्णन के जीवन के बारे मे छात्र छात्राओं को जानकारी देकर एक शिक्षक से राष्ट्रपति पद तक पहुचने वाले राधाकृष्णन के जीवन मृतांक को सुनाते हुए बताया कि वे एक भारतीय दार्शनिक और राजनेता थे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों का सम्मान मुख्य अतिथि एवं लालाभाई अजमेरी द्वारा किया गया एवं छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर स्वल्पहार कराया। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फटन समिति अध्यक्ष बानो बी, जन्नत बी, सद्दाम हुसैन उपस्थित थें।