मंदसौरमध्यप्रदेश

कुटुंब सहायक संस्था सदस्यों के हित में निरंतर आगे बढ़ रही हैं, 1लाख रु सहायता का सपना हो रहा है साकार- अध्यक्ष श्री रत्नावत

***********************

16 जुलाई को शामगढ़ में संचालक गणों के साथ सचिव गणों,व सम्मानित गणों की होगी बैठक

मंदसौर। पोरवाल कुटंब सहायक संस्था के संचालक मंडल की बैठक पोरवाल छात्रावास प्रधान कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए।
बैठक में अब तक प्राप्त सहायता राशि के आवेदनों पर विचार विमर्श कर पिछले नियमानुसार राशि भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया। नवीन सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई जिसमें नवीन सदस्यों के संस्था की सदस्यता शुल्क 1100 रु तथा प्रतिवर्ष ₹500 की राशि के साथ सदस्यता प्रदान करने वाले सदस्य की सहायता राशि 1 लाख रुपए प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। संस्था का कार्य पूर्ण पारदर्शी होकर समाज के अधिक से अधिक संख्या में लोगों को संस्था के प्रति विश्वास बने और उन्हें जोड़ने को लेकर प्रत्येक गांव नगर से सम्मानित सदस्यों का सदस्यता अभियान तथा सभी की उपस्थिति में संस्था का विशेष सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संस्था के प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए आयकर विभाग द्वारा 80G तथा 12-ए का पंजीयन होकर प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर उपस्थित संचालक गणों ने संस्था अध्यक्ष श्री रतनावत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाइयां दी वही समाजजनों से आग्रह करते हुए कहा कि कुटुंब सहायक संस्था को आपके द्वारा दी गई सहयोग दान राशि पर आपको अपने व्यापार व्यवसाय में टैक्स में छूट मिलेगी इसलिए अधिक से अधिक दान राशि संस्था को प्रदान कर संस्था के सहभागी बनकर आयकर से छुट का लाभ प्राप्त करें। कुटुम सहायक संस्था के लगभग 2200 सदस्यों को पुरानी पद्धति से काल सहायता राशि भुगतान किए जाने तथा नवीन सदस्यता अभियान के साथ जुड़ने वाले सभी सदस्यों को एक लाख रुपए की सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा संस्था की साधारण सभा का आयोजन अगस्त माह में किए जाने का निर्णय लिया गया। संस्था कार्य में ही नहीं प्रबंधन रूप से तथा आर्थिक रूप से निरंतर मजबूती की ओर बढ़ रही है जिसका परिणाम है कि संस्था अपनी पुरानी पूंजी को सुरक्षित रखते हुए लगभग ढाई लाख रुपए संरक्षित पूंजी सावधी के रूप में जमा की जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जो सचिव संस्था के कार्य के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे या नहीं करना चाहते हैं वे सचिव गण अपने पुराने समस्त हिसाब तथा कार्य नहीं करने का आवेदन के साथ संस्था के संचालक गण या कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं वही जहां सचिवों की अनुपस्थिति या कमी महसूस कि जा रही वहा संचालक गण संस्था के नियमानुसार आवेदन पत्र प्राप्त कर सचिव कि नियुक्ति किए जाने आगामी 16 जुलाई 2023 को पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ में संस्था के सम्मानित सदस्यों संचालक गणों एवं सचिव महानुभावों के साथ विशाल बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रत्नावत ने कहा कि श्री पोरवाल कुटुम सहायक संस्था निरंतर कार्यों के साथ आगे बढ़ते हुए प्रबंधन व्यवस्था में तथा प्रशासनिक और आर्थिक रूप से मजबूती की ओर है। यही नहीं संस्था सदस्यों के हित में भी अपने 1लाख रु की सहायता राशि दिए जाने के सपने को परिलक्षित करने जा रही है। रत्नावत ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि संस्था को आयकर विभाग द्वारा 80-G तथा 12-ए अंतर्गत पंजीकृत हो गई है। जिससे संस्था को सहयोग प्रदान करने वाले दानदाता दिल खोलकर कर दान दे सकते हैं।
संस्था की बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पोरवाल महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच संस्था अध्यक्ष श्री सौरभ रत्नावत कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मान सेवी सचिव जगदीश घाटिया उपाध्यक्ष पूरणमल चौधरी सुनील घाटिया राजेंद्र गुप्ता सह मानसेवी सचिव घनश्याम धनोतिया विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ दिनेश गुप्ता , नरेंद्र उदिया एवं महेश मंडवारिया प्रकाश सेठिया पवन सेठिया अशोक भूत लक्ष्मीनारायण मांदलिया रविंद्र सेठिया मनोहर डपकरा आदि ने गणपति जी हनुमान जी एवं राजा टोडरमल जी का पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}