सुवासरा में गणपति बप्पा के जन्मोत्सव पर प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण किया गया

सुवासरा- श्री सिद्धि विनायक गणपति ओल्ड पलासिया प्रांगण में शुक्रवार को गोबर से बनी 51 गणेश प्रतिमाओ का निशुल्क वितरण किया गया। हर्णेश्वर महादेव पेड़ी के द्वारा 51 गणेश प्रतिमाये सिध्दि विनायक गणपति समिति को सौंपी गई। जिसका वितरण शाम 5 बजे पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ के आर पाटीदार , पूर्व सरपंच भगवतीलाल टेलर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार, पूर्व जनपद सदस्य कमल जैन,कॉंग्रेस नेता रामसिंह मेहर,ओल्ड पलासिया गणेशोत्सव समिति के सदस्य समाजसेवी रामगोपाल सोनी, राजेश गुप्ता, भगवतीलाल मोदी, दिलीप कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह डूंगावत के द्वारा किया गया। पर्यावरण सुरक्षित रहे और विसर्जन के दौरान पानी मे मौजूद जीव जंतु भी सुरक्षित रहे। इस उद्देश्य से गोबर प्रतिमाओ का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कांतिलाल डपकरा, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपालसिंह सिसोदिया, अनिल रत्नावत, राजेन्द्र सोलंकी,पार्षद राकेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, प्रकाश जायसवाल,सहित नगरवासी मौजूद थे। शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर किंग ऑफ ओल्ड पलासिया परिसर में गणेशजी की स्थापना के साथ दस दिवसीय अभिषेक और महाआरती के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।