सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश

राष्‍ट्रपति ने शिक्षिका डा. गोधा को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया

======================

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर महामहिम राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने जिले की शिक्षिका डा. सुनिता गोधा को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार से विज्ञान भवन नई दिल्‍ली में सम्‍मानित किया। डॉ. सुनीता गोधा उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल खजूरिया सारंग में पदस्थ है। डॉ. सुनीता गोधा ने शैक्षणिक योग्यता में एम ए, बीएड, पीएचडी एवं एलएलबी की पढ़ाई की है। शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में डॉ. सुनीता गोधा की सेवाकाल के दौरान किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. गोधा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में कार्य करते हुए विद्यालय के नामांकन को बढ़ाने का सफल प्रयास किया। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नवप्रवेशित छात्राओं के अतिरिक्त अन्य जरूरतमंद छात्राओं को आवश्यकता अनुसार स्वेटर, स्कूल बेग, गणेश, जूते, पित्रहीन निर्धन छात्राओं को फीस, वस्त्र, खाद्य सामग्री, पोषक आहार, छात्राओं के अध्ययन एवं मनोरंजन हेतु विभिन्न रोचक पुस्तके विद्यालय के पुस्तकालय में अनुदान में देना। इनके द्वारा गांव-गांव में जाकर पालकों, भूतपूर्व छात्राओं, स्थानीय नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर स्थानी बोली में नुक्कड़ नाटक कर शिक्षा की अलख जगाई गई। बेटी बचाओ अभियान, स्वच्छता अभियान एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकना जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता कर लोगों को जागरूक किया गया। झील महोत्सव, शाला सिद्धि, केरियर काउंसलर, अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण पर्यावरण एवं डिजिटल इंडिया जैसे अनेक समाज सेवा कार्य करने पर इन्हें जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2018 में राज्य स्तर शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}