समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
माऊखेड़ा में मुख्य चौराहे पर कीचड़ और अतिक्रमण के आमजन हो रहें परेशान

********************
माऊखेड़ा। जनपद पंचायत सीतामऊ के गांव माऊखेड़ा में मुख्य चौराहे तथा माऊखेड़ा से सेमलखेडा जाने का रास्ता भी है जिस पर अतिक्रमण और कीचड़ होने से आमजनों को आवागमन में परेशानी हो रही है।इसको लेकर ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत को अवगत कराया परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ।
समस्या को लेकर सरपंच प्रतिनिधि बबलु डाबी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पंचायत द्वारा चार बार नोटिस दिया गया। फिर भी नहीं हटाया इसको लेकर कानुनी कार्यवाही पंचायत द्वारा कि जाएंगी।