समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 19 फरवरी 2023

19 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के 10 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 18 फरवरी 2023/ 19 फरवरी को जनपद पंचायत के ग्राम पलास, छायन, मूंदडी, धतुरिया, सरवन जागीर, सरवनीबंट, ऊनी, उमरन, पिपलखूंटा तथा खारी में विकास यात्राएं निकलेगी।
============================
19 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 10 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राए
रतलाम 18 फरवरी 2023/ 19 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के ग्राम उपलई, हुनखेडी, केरवासा, डोडियाना, उदियाखेडी, लुहारी, परवलिया, दाहखेडा, माता मेलकी तथा रुपनगर में यात्राओं का भ्रमण होगा।
============================
19 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के 13 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 18 फरवरी 2023/ 19 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के ग्राम बटवाडिया, रुपडी, हेबतखेडा, लोद, मल्लाखेडी, भानपुर, निम्बोदिया, बर्डियागोयल, अरजला, मिण्डली, नागपिपलिया, कितुखेडी तथा लखमाखेडी में यात्राएं निकलेगी।
============================
19 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के 5 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 18 फरवरी 2023/ 19 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम नवेली, रिछादेवडा, रणायरा, सेमलखेडी तथा रानीगांव में विकास यात्राएं निकलेगी।
============================
19 फरवरी को जिले में व्यापक वृक्षारोपण
रतलाम 18 फरवरी 2023/ 19 फरवरी को रतलाम जिले में भी पूरे प्रदेश के साथ व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 19 फरवरी को प्रचलित विकास यात्रा आरंभ कर स्थल पर सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण करवाया जाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर अधिकतम पांच पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रत्येक शिक्षण संस्था में अधिकतम 5 पौधे रोपित किए जाएंगे। 19 फरवरी को किए जाने वाले वृक्षारोपण का वायुदूत अंकुर ऐप पर फोटो अपलोड किया जाएगा। अंकुर कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा के लिए संदेश प्रसारित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक वृक्षारोपण अभियान अंकुर कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 से प्रारंभ किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए स्वेच्छा से वृक्षारोपण हेतु प्रदेश के सभी नगरों एवं गांव में पौधारोपण हेतु स्थल चिन्हित किए जाने एवं पौधारोपण के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आमजन को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण 19 फरवरी को किया जाएगा।
============================
25 फरवरी को रोजगार दिवस आयोजन
रतलाम 18 फरवरी 2023/ आगामी 25 फरवरी को प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में कटनी में आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित किए गए हितग्राहियों को आमंत्रित करके उनको स्वीकृति तथा वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिए जाएंगे। कार्यक्रम में संबंधित विभागों तथा बैंकों की भागीदारी होगी।
============================
सीसी रोड बनने से बल्लीखेड़ा के आदिवासियों का जीवन हुआ आसान
रतलाम 18 फरवरी 2023/ किसी भी गांव या शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में सड़क का महत्वपूर्ण स्थान है। सड़क नहीं होने पर चलना दूभर होता है, वही जीवन भी कठिन होता है। सैलाना विकासखंड के ग्राम बल्लीखेड़ा में बनाई गई सीमेंट कांक्रीट रोड में आदिवासी बाशिंदों का जीवन आसान किया है, अब वे फर्राटे से अपनी बेलगाड़ी, मोटर साइकिल, साइकिल दौडाते हैं।
बल्लीखेड़ा लगभग 500 की आबादी का छोटा सा गांव है। इस आदिवासी बाहुल्य गांव में अधिकांश घर एक लाइन में ही बने हुए हैं। स्थानीय बालू चरपोटा का कहना था कि हमारे गांव में हमारे घर सीधी एक लाइन में है जहां से आजू-बाजू के गांव में जाने की कच्ची सड़क बनी हुई थी जिस पर वाहन चलाना बहुत मुश्किल काम था। अक्सर वाहन पंचर हो जाया करते थे, समय तो लगता ही था परेशानियां अलग थी परंतु अब सीसी रोड के बन जाने से हमारे लिए जीवन आसान हुआ है।
बल्लीखेड़ा में ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सीमेंट कांक्रीट रोड स्वीकृत किया गया। वित्त आयोग की राशि से निर्मित इस रोड निर्माण को मनरेगा से कन्वर्जेंस किया गया। पिछले जनवरी माह में सड़क बनकर तैयार हो गई। निर्माण एजेंसी स्थानीय ग्राम पंचायत थी। अब सड़क बन जाने से जहां ग्रामीणों के घरों के आगे से गंदगी भी दूर हो गई है, आवागमन आसान हो गया है। वहीं सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को मजदूरी भी मिली है। विकास के लिए आदिवासी ग्रामीण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।
============================
ग्रामीण आजीविका मिशन से आया कविता के जीवन में सुखद बदलाव
रतलाम 18 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से रतलाम जिले की ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सुखद आर्थिक बदलाव आया है। महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक उन्नति में सशक्त मददगार बनी है, आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुई है।
जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम भोजाखेड़ी की रहने वाली कविता पोरवाल भी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक उन्नति में सहायक सिद्ध हो रही है। जब उनके गांव में मिशन के तहत महिलाओं के समूह बनाने आरंभ किए गए तब उनका नाम क्षिप्रा जल ग्रहण स्वसहायता समूह में जोड़ा गया। समूह में उन्हें बुक कीपर चुना गया, सदस्य के रूप में जुड़ने के कुछ दिन बाद ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी लेकर कार्य शुरू कर दिया जिसमें ऑनलाइन आवेदन, समूह के पैसे की लेनदेन, फोटो कॉपी, आयुष्मान भारत कार्ड, पेमेंट बैंक, बीसी के रूप में खाता खोलने, बीमा जैसे कार्य आरंभ किए। कार्य करते हुए उनकी आमदनी हर माह साढ़े 10 हजार से लेकर 11 हजार 800 तक हो गई। ग्रामीण पथ विक्रेता में कविता का पंजीयन हो जाने पर उनको बगैर ब्याज की 10 हजार रूपए की ऋण सहायता मिली। पहले उनको घर खर्चे भी चलाने के लिए यदा-कदा कर्ज लेना पड़ता था लेकिन अब घर की हालत बेहतर हो गई है। अब कर्ज नहीं लेना पड़ता है, परिवार खुशहाल हो गया है।
कविता का कहना है कि आज हम समूह की महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक स्थिति में जो भी सुधार आया है और आर्थिक उन्नति के लिए जो कुछ भी करने की हिम्मत आई है उसका पूरा श्रेय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को है। भविष्य में कविता अपने कार्य को बड़े स्तर पर ले जाना चाहती है जिससे उनकी आमदनी में और बढ़ोतरी हो सकेगी और उनके परिवार का आर्थिक स्तर ऊंचा हो सकेगा। कविता तथा समूह की महिलाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद भी देती हैं।
============================
सुषमा के पक्के मकान का सपना साकार हुआ
रतलाम 18 फरवरी 2023/ जिले की जनपद पंचायत आलोट के ग्राम मजनपुर की रहने वाली सुषमा को प्रधानमंत्री आवास का फायदा मिला। सुषमा का परिवार मजदूरी करता है। मजदूर परिवार की हैसियत नहीं थी कि अच्छा सा पक्का मकान बना सके, जहां परिवार सुखी रह सके। ऐसे में सुषमा भी बस सपना ही देखा करती थी कि उसका भी अपना कोई पक्का मकान होगा लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने उसका सपना साकार कर दिया।
सुषमा बताती है कि जब कच्चा घर था तो तेज बारिश में छत की चद्दर उड़ जाया करती थी। कच्चा फर्श होने से नमी रहती थी, जहरीले जीव-जंतुओं के प्रवेश का खतरा बना रहता था। शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब सब परेशानियों से मुक्ति मिल गई है, घर में शौचालय भी बन गया। पक्का आवास मिला, साथ ही उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन भी मिल गया। पूरा परिवार खुश है शासन को धन्यवाद देता है।
============================
निशुल्क कैंसर एवं थेलेसीमिया, सिकल सेल अनीमिया शिविर का आयोजन 19 फरवरी को
रतलाम 18 फरवरी 2023/ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 19 फरवरी को जिला चिकित्सालय रतलाम में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3 :00 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि शिविर के दौरान मुबई के प्रसिद्व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेंढारकर कैंसर रोग के संबंध में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक कैंसर रोग के संबंध में तथा 11:00 बजे से 3 बजे तक सिकल सेल अनीमिया एवं थेलेसीमिया के मरीजों को चिकित्त्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।
============================