समाचार मध्य प्रदेश नीमच 08 जुलाई 2023

*********************************************
युवाओं को रोजगारमूलक काम सीखने पर मिलेगें हर प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा सरवानिया महाराज स्कूल में नि:शुल्क साईकिलें वितरित
नीमच 7 जुलाई 2023,मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत युवाओं को रोजगारमूलक कामसीखने पर प्रतिमाह प्रदेश सरकार द्वारा 8 से 10 हजार रूपये की राशि का भुगतान कियाजावेगा। इससे युवा अपने हुनर का विकास कर, रोजगार प्राप्त कर सकेगें। यह बात प्रदेश केएमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्रके सरवानिया महाराज के शा.उ.मा.विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क साईकिलवितरण योजना के तहत साईकिल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर श्री श्याम काबरा, श्री सुखलाल सेन, श्री दिनेश अहीर, श्री अर्जून माली,न.प.अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, श्रीमती गुजंन कुवंर, श्री भारत जाट, श्री रमेश प्रजापति व अन्यजनप्रतिनिधि तथा पार्षदगण उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र छात्राओं को साईकिल प्रदान करते हुए कहा, कि अब लाडलीबेटियां साईकिल पर सवार होकर स्कूल जायेगी। इससे उन्हे सुविधा होगी। मंत्री श्री सखलेचाने कहा, कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मेंसरकार का बडा कदम है। उन्होने युवाओं से कहा, कि सभी 12वीं या उससे अधिक शिक्षा प्राप्तयुवा आईटीआई उतीर्ण युवक-युवतियां, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के पोर्टल पर प्रशिक्षण
के लिए अपना पंजीयन अवश्य करवाये और इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने।प्रारम्भ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, मंत्री श्री सखलेचा ने कार्यक्रम काशुभारम्भ किया। तदपश्चात जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने स्कूल स्टाफ ने अतिथियों कास्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, छात्र-छात्राएं एंव शिक्षकगण उपस्थित थे।
============================
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 7 जुलाई 2023,आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रख, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.
भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्धितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 एवं मतदान केन्द्रों
के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों पर राजनैतिकद दलों की सहमति के लिए गत दिवस कलेक्टारेट सभाकक्ष में
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार हलदर,
राजिनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री अशोक सागर, श्री प्रेमचन्द्र कलोसिया, श्री पवन दुबे, श्री बृजेश मित्तल आदि
उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 पर विस्तृत चर्चा कर बताया,कि 'पात्र मतदाता छूटे नहीं एवं अपात्र मतदाता का नाम जुड़े नहीं,इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीनों बीयू, सीयू एवं वीवीपीएट को ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस हेतु उपयोग करने एवं उन्हें अलग कर तैयार कर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से साझा करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बुथ लेवल अधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट द्वारा सहयोग कर, त्रुटियों के सुधार की बात कही।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने आयोग के निर्देशों से अवगत करवाते हुए,फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 पर चर्चा के दौरान बताया,कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु विशेष
कैम्प का आयोजन 12 व 13 अगस्त, तथा 19 व 20 अगस्त, 2023 किया जायेगा। इस दौरान जिले के तीनों
विधानसभा क्षेत्रों, के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे, तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक
दलों द्वारा नियुक्त बीएलए भी उनके साथ सहयोग कर, एक बार मे 10-10 आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। उससे
अधिक आवेदन प्रस्तुत करने पर संबंधित बीएलए के द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। गत
निर्वाचन में एक ही परिवार के मतदाताओं की पृथक-पृथक स्थानों पर नाम अंकित होने के संबंध में आई विसंगति
को ध्यान में रखते हुए, नामावली में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के नाम जोड़ने पर दो महत्वपूर्ण
बिन्दुओं का उल्लेख किया। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ने को
कार्यवाही की जा सकती है, तथा निर्वाचन की घोषणा के 10 वें दिन के बाद निर्वाचक नामावली में नाम निरसित
करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण उपरांत प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई, तथा जिला नीमच
के तीनों विधानसभा क्षेत्रों, 228-मनासा, 229-नीमच एवं 230- जावद से प्राप्त प्रस्तावित संशोधनों के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए, विधानसभा क्षेत्र, 228 मनासा में कुल 16 प्रस्ताव, विधान सभा क्षेत्र, 229-नीमच के कुल 22 प्रस्ताव तथा विधानसभा क्षेत्र, 230 जावद के कुल 22 मतदान केन्द्रों की जानकारी साझा की गई। उक्त युक्तियुक्तकरण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा उपरांत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति प्रदान की गई।
============================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन सोमवार को ई-जनसुनवाई करेंगे
जावद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे
नीमच 7 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन 10 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष
नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम उमर,
काकरियातलाई, बोरदिया, डोराई एवं श्रीपुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं
सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
=============================
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 38.45 करोड की बीमा दावा राशि का भुगतान मिला
नीमच 7 जुलाई 2023, उप संचालक कृषि विभाग नीमच श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया कि पिछले दिनों
विभिन्न समाचार पत्रों में जिले से फसल बीमा 2021-22 की प्रीमियम 108 करोड़ जमा, किसानों का दावाः
मिले सिर्फ 38.45 करोड़ रूपए शीर्षक तथा शीर्षक ‘’कैसा मुआवजा जिले से फसल बीमा प्रीमियम जमा 108
करोड, मिला सिर्फ 38.45 करोड़ से समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के संबंध में तथ्यात्मक वस्तुस्थिति
स्पष्ट की गई है।
उप संचालक कृषि श्री मण्डलोई ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अनपेक्षित
घटनाओं के कारण फसल हानि क्षति से प्रभावित किसानों की फसल नुकसान के दावों के लिये नुकसान का
आंकलन अधिसूचित बीमा इकाई क्षेत्र ;पटवारी हल्का पर अपेक्षित संख्या में संपादित फसल कटाई प्रयोग
;राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संपादित एवं थ्रेशहोल्ड उपज की गणना हेतु पिछले 07 वर्षो में से सर्वोत्तम 05
वर्षो के पुराने उपज के आंकडों फसल स्थिति की निगरानी सेटेलाईट एवं यूएवी रिमोट सेंसिंग प्रोद्योगिकी के
आधार पर फसल बीमा दावों का मूल्यांकन होता है। हानि मूल्यांकन के लिये बीमित इकाई स्तर पर दावों की
गणना के लिये मौजूदा उपज आंकलन की मानक पद्धति (गणितीय) अधिसूचित निम्नलिखित सूत्र के आधार
पर की जाती हैः
(थ्रेशहोल्ड उपज-वास्तविक उपज) X बीमित राशि-थ्रेशहोल्ड उपज-राजस्व एवं कृषि विभाग के द्वारा
अधिसूचित पटवारी हल्का में सम्पादित 4.4 फसल कटाई प्रयोग किसान बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की
उपस्थिति में सम्पादित होता हैं। फसल कटाई प्रयोग में प्राप्त उपज के आधार पर फसल बीमा नुकसानी का
आंकलन, अधिसूचित मानक पद्धति के आधार पर होता है। जिसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका नहीं होती हैए
इसलिए फसल बीमा आकलन के लिए जनप्रतिनिधियों को लापरवाह एवं जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है तथा
फसल बीमा आंकलन में जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के आरोप निराधार एवं सत्य से परे है। खरीफ, 2021
एवं रबी 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत किसानों ने फसल बीमा की प्रीमीयम राशि रू.
14.51 करोड़ ही जमा कराई जबकि बीमा दावा राशि लगभग रू. 38.45 करोड मिला है।
=========================
मानसून सीजन में विद्युत सुरक्षा संबंधी उपाय
नीमच: 7 जुलाई, 2023 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से बारिश(मानसून)में
विद्युत सुरक्षा की ओर ध्यान देने की अपील की है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से विद्युत सुरक्षा संबंधी जानकारी
भी साझा की है।
बिजली सुरक्षा के कुछ सूत्र:-किसी घर, कारखाने की सारी वायरिंग किसी लाइसेंसधारी ठेकेदार से ही करवाई
जानी चाहिए। प्लग को उसका तार खींच कर पावर प्वाइंट से अलग मत कीजिए।इसकी वजाय प्लग को
खींचिये। जिन साकेटों तक छोटे बच्चों की पहुँच हो सकती है, वहाँ साकेट कवर का इस्तेमाल कीजिये। एडाप्टर
के प्रयोग से बचें और एडाप्टरों में एडाप्टर न लगाये। बिजली के ऐसे उपकरण, जो लगातार प्रयोग में न हों, के
स्विच बंद कीजिये और सुनिश्चित करिये कि जब आप घर पर न हों तो बिजली के उपकरणों के प्लग निकले
रहें और वे बंद रहें ताकि आग के खतरे और ऊर्जा की बर्बादी से बचा जा सके। आईएसआई निशान वाले
बिजली के उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित करें। उदाहरण के लिए खासतौर पर स्नानघर, शावर और गीज़र में।
यह सुनिश्चित करें कि जब आप एक प्लग को निकाल रहे हों या लगा रहे हों तो आपके हाथ गीले न हों।
क्षतिग्रस्त तारों वाले बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें। क्षतिग्रस्त दिखने वाले तारों को बदल दें। प्रयोग
में लाए जा रहे बिजली के सभी उपकरणों की नियमित रूप से जाँच करें और क्षतिग्रस्त सॉकेटों, एडाप्टरों और
स्विच का प्रयोग न करें। ये उपकरण जैसे ही खराब हों, उन्हें तुरंत बदल दें। अगर बिजली संबंधी कोई मरम्मत
कराई जा रही हो तो मेन स्विच को हमेशा बंद रखें। स्वयं मरम्मत का कार्य तभी करें जब आप इसके बारे मे
जानते हों। बरसात के दौरान, खुले स्थान में बिजली के उपकरण न चलाये। उपयुक्त रेटिंग वाले सर्किट ब्रेकरों
और फ्यूजों का ही प्रयोग करें।
बिजली का झटका लगने से निपटना:-बिजली के झटके से मामूली कष्ट से लेकर बुरी तरह जलना और हृदय
गति रूकने जैसी घटनाएँ हो सकती हैं। इसके शिकार के समक्ष जलने, नाड़ी धीमी पड़ने, साँस लेने में तकलीफ
होने और बेहोश होने तक की भी स्थिति आ सकती है।
बिजली का झटका निम्नलिखित कारणों से लग सकता है: खराब उपकरण, क्षतिग्रस्त तार या एक्सटेंशन लीड,
पानी के संपर्क में आया हुआ बिजली का उपकरण, घर की दोषपूर्ण वायरिंग।
बिजली का झटका लगने पर बचाव के उपाय:- घर की मुख्य पावर सप्लाई को तुरंत बंद कर दें। चूंकि मानव
शरीर बिजली का अच्छा संवाहक है, इसलिए करंट लगे व्यक्ति को पावर बंद होने तक दूसरे व्यक्तियों द्वारा
नहीं छुआ जाना चाहिए ताकि वे स्वयं करंट से बचे रहें। तुरंत आपातकालीन सेवा की सहायता लें और उन्हें
विद्युत दुर्घटना के बारे में बताएं। पावर सप्लाई बंद करने के बाद करंट लगे व्यक्ति की साँस और नाड़ी की
जाँच की जा सकती है और उसे आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है। यदि आवश्यक हो तो
इसके शिकार व्यक्ति को कृत्रिम श्वांस दें। इससे व्यक्ति के बचने के अवसर बढ़ सकते हैं। यदि इस कार्यावधि
के बारे में सुनिश्चित नहीं है तो कृपया फोन निर्देशों के लिए एम्बुलेंस कार्मिकों से पूछताछ करें। अगर रोगी
साँस ले रहा है, एम्बुलेंस आने तक उससे बातचीत करते रहें। पीड़ित को देखने के लिए उसे हिलाए, डुलाएं नहीं।
घावों और जले हुए स्थानों को ऐसी पट्टियों से ढँके जो उस पर न चिपके लेकिन जले स्थानों पर कभी भी
किसी मरहम या तेल का प्रयोग न करें।
=========================
कृषि विभाग ने बीज के 228 व उर्वरक के 186 नमून लिये
नीमच 7 जुलाई 2023, कृषि उप संचालक श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया, कि एक समाचार पत्र में ‘’मुनाफाखोर, किसानों को बिना बिल बेच रहे बीज’’मानसून आते ही सक्रिय हुए गैर लायसेंसी बीज विक्रेता, प्रशासन का अंकुश नहीं’’शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में विभागीय कार्यवाही निरंतर हो रही है। किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान सामग्री(खाद, बीज, दवाई) उचित मूल्य पर मिले इसके लिये विकास खंडस्तर पर पदस्थ बीज, उर्वरक, कीटनाशक निरीक्षकों व्दारा निरंतर खाद, बीज, दवाई के नमूने गुणवत्ता परीक्षण के लिए लेकर जांच परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गए है।
उप संचालक श्री मण्डलोई ने बताया, कि खरीफ मौसम में खाद,बीज, दवाई दुकान विक्रेताओं की जांच कर बीज के 228,उर्वरक के 186 नमूने लिये गये है,जिसमें 02 बीज विक्रेताओं के नमूने अमानक पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से अमानक बीज लॉट का क्रय,विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।जिले में सघन निरीक्षण अभियान के तहत जांच निरंतर जारी है।
=======================
जिले में अब तक औसत 277.3 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 7 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 277.3 मि.मी.वर्षा हुई है।
नीमच में 281 मि.मी.,जावद में 308 मि.मी.एवं मनासा में 243 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत
वर्ष इस अवधि में औसत 130.3 मि.मी.वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 85 मि.मी.,जावद में 182
मि.मी.एवं मनासा में 124 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में 7 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्त
हुए, पिछले 24 घण्टे में औसत 13.3 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 6 मि.मी जावद में 36
मि.मी.एवं मनासा में 2.0 मि.मी.वर्षा हुई है।
===========================
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 12 जुलाई को
नीमच-कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 12 जुलाई को प्रात:11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जायेगी।
सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल ने सभी संबंधित से उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की अदयतन जानकारी के साथ उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
=======================
आंगनवाडी में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच- नीमच जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता के रिक्त, सहायिका के 6 रिक्त पद, कुल 13
रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 15 जुलाई 2023 को शाम 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। अंनतिम
चयन सूची का प्रकाशन 9 अगस्त 2023 को शाम 6 बजे किया जावेगा। अंनतिम सूची के संबंध में दावे
आपत्तियां 18 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे तक प्राप्त की जावेगी। विस्तृत जानकारी महिला एंव बाल
विकास विभाग की वेबसाईड पोर्टल www.mpwcdmis.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
===============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जुलाई को लाडली बहनाओ के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से दूसरी किस्त अंतरित करेंगे
इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में होगा प्रसारण लाडली बहना सेना के सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ
नीमच – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 10 जुलाई 2023 को इंदौर में आयोजित राज्य
स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को जुलाई माह की किश्त एक हजार
रूपये की राशि खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा।
जिसका सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के वार्डो में आयोजित किया जायेगा। स्थानीय
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के इस कार्यक्रम में हर गांव और वार्ड
में गठित की गई, लाड़ली बहना सेना की बहनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान
इस अवसर पर लाड़ली बहना सेना की महिला सदस्यों को महिला सशक्तिकरण और लाड़ली बहना योजना के
क्रियान्वयन में सहयोग करने की शपथ दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार रात्रि में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर से
चर्चा कर, उनके जिले में लाड़ली बहना सेना के गठन और 10 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों
की तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर से श्री दिनेश जैन ने बताया, कि नीमच जिले में भी सभी गांवों एवं
शहरी वार्डो मे लाडली बहना सेना गठित कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, कि लाड़ली बहना सेना
क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना
योजना के सफल क्रियान्वयन में पूरी मेहनत और गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए सभी को बधाई दी। नीमच
के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, महिला एवं बाल विकास
अधिकारी श्री संजय भारद्वाज उपस्थित थे।
=================================
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2:-जिले के 45 युवाओं का किया जाएगा चयन
नीमच -,म.प्र.सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण"मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप
योजना” के बैच-2 का शुभारम्भ किया गया है। यह योजना म.प्र.के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4 हजार 695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न (सीएम जनसेवा मित्र) का चयन नीमच जिले के लिए किया जाएगा, जो नीमच जिले के मूल निवासी हैंI जिनको इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पिछले 2 वर्षो में,न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक,स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 2 से 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन वेबसाईट https://services.mp.gov.in /main/citizen/services /ui#intr/apply आवेदन कर सकते है। उन्हे इस योजना द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को म.प्र. सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी।
===========================
रक्तदान महाअभियान में रक्तदान के लिए अधिकाधिक पंजीयन करवाये-श्री जैन
अधिकाधिक युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना में अपना पंजीयन करवायें-कलेक्टर
ग्राम झालरी के राजस्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए, कलेक्टर
नीमच -जिले में 12 अगस्त 2023 को रक्तदान महाअभियान के तहत विभिन्न स्थानों
पर वृहदस्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है।अधिकाधिक ग्रामीणजन एवं युवा
रक्तदान महा अभियान के तहत रक्तदान करने के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन लिंक
http://bit.ly/43Jio4Q पर अवश्यक करवायें। साथ ही अपने गॉव के अन्य लोगों और युवाओं को भी
रक्तदान के लिए पंजीयन करवाने और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर श्री
दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच जनपद के ग्राम झालरी में आयोजित विशेष राजस्व सेवा शिविर में
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कही। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की जानकारी देते हुए
कहा,कि युवा मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए
पोर्टल पर अपना पंजीयन करवायें। प्रशिक्षण अवधि में एक साल तक शासन द्वारा उन्हे 8 से 10 हजार
रूपये की राशि भी भुगतान की जावेगी।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से चर्चा कर,खाद की उपलब्धता, अग्रिम भण्डारण करने, प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि का भुगतान, आयुष्मान कार्ड बनवाने, निराश्रित पेंशन भुगतान, राजस्व संबंधी
मामले नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण,स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार पत्रों का
वितरण आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने दिव्यांग बालिका यतिका पिता जीवन को नीमच मेडिकल
बोर्ड के समक्ष लाकर उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेशंन स्वीकृत करने के निर्देश जनपद सीईओ को
दिए।उन्होने दिव्यांग बालिका यतिका का विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास एवं स्कूल में
प्रवेश दिलवाने के निर्देश भी जिला परियोजना समन्वयक को दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार येाजना के तहत सरपंच, सचिव पटवारी को ग्राम का
संयुक्त रूप से सर्वेकर, पात्रों को चिन्हित कर, उन्हे भू-अधिकार पत्र दिलाने के प्रस्ताव भिजवाने तथा
गॉव मे नवीन आबादी घोषित करने के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए।
उन्होने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को गॉव झालरी के लिए एक दिन तय कर, गॉव में उपस्थिति
सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा,कि राजस्व संबंधी अनेक सेवांए ऑनलाईन हो
गई है।ग्रामीणजन घर बैठे ऑनलाईन राजस्व संबधी विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर
जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
=========================
श्रम विभाग ने दर्ज करवाई एफआईआर
नीमच-, श्रम पदाधिकारी ने बताया, कि 4 जुलाई2023 को जनसुनवाई में हेल्प फॉम हार्ट नीमच की ओर से जैन भोजनालय स्टेशन रोड़ नीमच पर बाल श्रम कार्यरत होने संबंधी प्रस्तुत आवेदन पत्र पर श्रम विभाग द्वारा संस्थान के विरूद्ध श्रम अधिनियमों के तहत कार्यवाही कर, शासकीय कार्य में बाधा की
एफ.आई.आर. 6 जुलाई 2023 को दर्ज करवाई गई है।
======================
कलेक्टर ने ग्राम झालरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
नीमच – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम झालरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र
का निरीक्षण कर, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होने उप
स्वास्थ्य केन्द्र भवन के फर्श की मरम्मत करवाने तथा टाईल्स बदलवाने के निर्देश दिए, साथ ही
भवन परिसर में बगीचा विकसित करने तथा मार्ग के गढढों में मुरम डलवाने के निर्देश भी पंचायत
सविच को दिए। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के समीप स्थित बावडी को दुरस्त करवाने
तथा उसे ढकवाने के निर्देश भी ग्राम पंचायत सचिव को दिए। उन्होने सीएचओ से उप स्वास्थ केन्द्र
में आने वाले मरीजों की संख्या एवं उपचार, नि:शुल्क दवाईयों के वितरण की व्यवस्था का जायजा
लिया एवं मरीजों की पंजी का अवलोकन भी किया।