पोरवाल महासंघ की हीरक जयंती व 75 वा अधिवेशन 8 सितम्बर क़ो दिल्ली में
त्रेवार्षिक निर्वाचन क़ो लेकर बनेगी कार्ययोजना
नाहरगढ़:-अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली के 75 वे अधिवेशन के अवसर पर संगठन की हीरक जयंती सेवा सदन कमला नगर दिल्ली पर आगामी 8 सितम्बर क़ो मनाई जावेगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की इस अधिवेशन में देश भर से महासंघ से सम्बंद्ध महासभाओ अ. भा.जांगड़ा पोरवाल महासभा (शामगढ़), अ. भा. पुरवार पोरवाल महासभा (उत्तरप्रदेश-नई दिल्ली), अ. भा. पुरवाल वैश्य महासभा (दिल्ली), अ. भा. पद्मावती पोरवाल महासभा (कोटा), अ.भा. गंगरांड़े पद्मावती पोरवाल महासभा (खंडवा), अ.भा. दशा वैष्णव पोरवाड़ महासभा (कुक्षी) के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे,इस अधिवेशन में पोरवाल महासंघ के त्रेवार्षिक कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी निर्वाचन क़ो लेकर कार्ययोजना बनाई जावेगी इसके साथ ही अधिवेशन के एजेंडे के अनुसार संगठन की सदस्यता वृद्धि व आगामी आयोजनों की रूप रेखा बनाई जावेगी।