मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अभिनंदन क्षेत्र से ढाई लाख रुपये से अधिक का जुआ पकडा व मोटर साईकिल जप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार

मंदसौर ।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन व थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना के अभिनंदन क्षेत्र से 02 लाख 55 हजार रुपये की राशि के जुआ के साथ, घटना में प्रयुक्त अन्य संसाधन जप्त कर कुल 03 लाख 25 हजार रुपये का मश्रुका जप्त किया जाकर कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण — इस प्रकार है कि दिनांक 05-09-24 व 06-09-24 की रात्रि के दौरान थाना कोतवाली पुलिस को विश्वनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अभिनंदन एरिया के साई मंदिर के पास अवैध रुप से हार जीत का दांव लगाकर घोडीदाना जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर मुखबीर के बताये हुये निवास पर दबिश देकर कुल 14 आरोपियो को अभिरक्षा मे लेकर उनसे अधिक संख्या मे घोडीदाना व जुए की राशि कुल 02 लाख 55 हजार रुपये एवं जुए मे दांव पर लगी मोटर साईकिल स्प्लेंडर क्रमांक एम पी 14 जेड ई 4172 को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी के नाम- 01- राहुल पिता खेमचन्द्र जीनगर उम्र 32 साल निवासी – अंजुमन स्कुल के सामने खानपुरा मंदसौर
02- सुभाष पिता भंवरलाल गुर्जर उम्र 42 वर्ष निवासी – हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रतापगढ
03- रणजीत पिता बाबुलाल भाटी जाति – हरिजन उम्र 44 साल निवासी – नई आबादी प्रतापगढ
04-पवन कुमार पिता राजेश कुमार त्रिपाठी उम्र 29 वर्ष निवासी – अग्रसेन नगर अभिनंदन कालोनी मंदसौर
05- शाहिद हुसैन पिता अब्दुल जब्बार अंसारी उम्र 38 साल निवासी ग्राम खिचलीपुरा
06. शाकिर खाँ पिता रईस खाँ जाति मुल्तानी मुस. उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलोन कला चौकी पिपलोन कला जिला आगर मालवा
07-. निजाम खाँ पिता नियाजु खाँ जाति मुल्तानी मुस. उम्र 30 साल निवासी निवासी ग्राम पिपलोन कला चौकी पिपलोन कला जिला आगर मालवा
08- दीपक चौहान पिता धन्नालाल चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम लसुडिया राठौर थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर
09-. हुसैन पिता बाबु खां जाति सब्जी फरोश मुस. उम्र 374 साल निवासी नेहरु बस स्टेण्ड फुल वालो के पीछे मंदसौर
10- प्रदीप पिता पप्पु मनवानी उम्र 35 साल निवासी प्रेम कालोनी मंदसौर
11- महिपाल सिंह पिता कमल सिंह शक्तावत उम्र 32 साल निवासी सिन्दवन रेवास देवडा रोड मंदसौर 12- संदीप पिता श्याम भावसार उम्र 37 साल निवासी खानपुरा मंदसौर
13- सोनु मोटवानी पिता रुपेश मोटवानी उम्र 31 साल निवासी च्रकवर्ती कालोनी मंदसौर
14- कासम मोहम्मद पिता नाहर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड़ प्रतापगढ़ राजस्थान
उक्त आरोपी व मुखबीर से पूछताछ मे जानकारी मिली है कि जहा यह जुआ खेल रहे थे वह निवास जाहिद खर्चा का है, जिसे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया जाकर थाना कोतवाली पर अप क्रमांक 01- 428/24 धारा 3/4 पब्लिक गेम्लिंग एक्ट, 02- 429/2024 धारा 3/4 पब्लिक गेम्लिंग एक्ट, 03- 430/2024 धारा 3/4 पब्लिक गेम्लिंग एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया है।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि उषा बारिया उनि चंद्रपाल सिह, सउनि कांता भाभर, प्रआर 121 अर्जुन सिह, आर 784 भगवान दास, आर 77 देवेन्द्र जावरवाल, आर 170 वसीम अकरम, आर 312 सुधीर राठौर, आर 753 धर्मेन्द्र सिह, आर 751 योगेश साहु, आर 852 राजेन्द्र मेघवाल, आर 463 हरिश राठोर, आर 480 जितेन्द्र मालोदे की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हे वरिष्ठ अधिराकी द्वारा पृथक से पुरुस्कृत किया जावेगा।