शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, 46 लोगों ने किया रक्तदान

शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, 46 लोगों ने किया रक्तदान
गोरखपुर पीपीगंज रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर और बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीपीगंज के संयुक्त तत्वावधान में ‘सवेंदना 2’ अभियान के तहत शहीदों की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बापू पीजी कॉलेज, पीपीगंज में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।शिविर में स्थानीय युवाओं, कॉलेज और बापू आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व और इसके माध्यम से जीवन रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।शिविर में शामिल रक्तवीर शिवांबुज पटेल, जो गोरखपुर में ट्रैफिक हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, ने इस पहल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “एक यूनिट रक्तदान से हम तीन लोगों की जान बचा सकते हैं।” वहीं, पीपीगंज इंडियन बैंक के मैनेजर आमोद मिश्रा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “यह शिविर न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में सहायक है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त माध्यम बना है।”कार्यक्रम में युवा छात्रनेता जितेंद्र प्रजापति, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ बापू पीजी कॉलेज के कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस आयोजन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सामाजिक सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।