जमीनी कार्यकर्ता ही विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयश्री दिलाएंगे – पवार

दलोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
मंदसौर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दलोदा दलोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम बनी में बैठक आयोजित की जिसमें दलौदा ब्लाक के बीएलए मंडल सेक्टर ब्लाक पदाधिकारी जिला पदाधिकारी व वरिष्ठजनों ने सहभागीता की ।
बैठक को संबोधित करते हुए मंदसौर विधानसभा के लोकसभा प्रभारी श्री गोविंद सिंह पंवार ने कहा की कांग्रेसजन लोकसभा की तैयारी में जुट जाय आने वाला समय निश्चिय रूप से कांग्रेस का है कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मेहनती व किसी से कम नहीं है । पार्टी हो या परिवार जिस किसी ने भी बगावत कर के पलायन किया उसकी दुर्गति ही हुई है इतिहास इसका साक्षी है । हम सभी इस जाजम पर यह प्रण लें कि जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर मंदसौर विधानसभा में हमने जो जीत का परचम लहराया उसी तरह हम लोकसभा में भी कड़ी मेहनत कर पार्टी को जीतायेंगे । श्री पवार ने कहा कि राहुल गांधी का साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ पार्टी का हर कार्यकर्ता खडा है उनके द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करने पर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की श्री पंवार अपिल की ।
बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठजन पदाधिकारियो ने अपने अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर बैठक का संचालन दलोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी ने किया, आभार जनपद सदस्य दिनेश धाकड़ ने माना ।
बैठक में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्व श्री राजनारायण लाड, शक्तिदान सिंह सिसोदिया मुरलीधर चीचानी, मुकेश यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष चौहान, विजयसिंह सिसौदिया, हरीसिंह, दिनेश कुमावत, प्रमोद शर्मा, रमेश राठौर, प्रकाश टांक, मनीष भावगढ, पदमेश सोलंकी, संजय सिह सौलंकी, भंवरलाल, रामप्रसाद पाटीदार, शंकरलाल धनगर, कारूलाल धनोरा, महेश पटेल, शांतिलाल गुर्जर, कैलाशचन्द्र, गोलू खान, प्रकाश कुमावत, संजय दायमा, मुकेश धाकड, दिलिपसिंह सिसौदिया इस अवसर पर मौजूद थे।