सीतामऊ महाविद्यालय में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया

सीतामऊ। शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 4 एवं 5 सितंबर 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के.भट्ट के निर्देशन एवं डॉ.अमित कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में सड़क सुरंक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान मे किया गया , जिसमें समिति के संयोजक डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी तथा प्रथम दिवस कार्यक्रम प्रभारी श्री दिलीप कुमार जायसवाल तथा डॉ. गणपत लाल माली के कुशल संचालन में सड़क सुरक्षा महत्व और आवश्यकता शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें रानी दमामी बी. ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा विपुल माली बी.एससी. प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं देवराज सिह चौहान बी. ए. प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
वही द्वितीय दिवस प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व सुश्री पूजा चौधरी एवं सुश्री अश्विनी बेस के संचालन में क्या सड़क सुरक्षा सिर्फ पुलिस की ही जिम्मेदारी है? विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें निर्धारित विषय के पक्ष -विपक्ष मे 13 विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी। प्रतियोगिता के पक्ष में जाह्नवी शर्मा बी.ए.द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान संजना माली बी.ए. प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं स्नेहा कुवर बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जवकी विपक्ष में उदय चौहान बी.एससी.प्रथम वर्ष प्रथम स्थान भेरूलाल बी.ए.द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान एवं संजीव यादव बी.एससी. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान रहे। साथ ही उपर्युक्त विषय पर डॉ. राजेश कुमार वैष्णव ने अपना व्याख्यान भी दिया।
दोनो दिवस के प्रतियोगिता में महाविद्यालय के ही श्री गिरीश कुमार शर्मा एवं डॉ. रेखा कुमावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस आयोजन अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी , कर्मचारी व भारी संख्या में छात्र एवं छात्राऐ उपस्थित रहे।