
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ताल द्वारा सूरत से पधारे ओमकार परिवार के वीर सैनिकों की निश्रा में पर्यूषण पर्व भक्ति भावना के साथ मनाया जा रहा है। आज रात्रि में उपाश्रय भवन में श्री आदिनाथ बहु मंडल द्वारा एक सामाजिक नाटिका *एक शाम परिवार के नाम* का मंचन किया गया जिसमें आज के युग में परिवार के बीच में जो मन मुटाव एवम मोबाइल के कारण बिखराव हो रहा है उसे समझाने का प्रयास किया गया नाटक में सास का रोल प्रीति आचलिया ने किया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की बहू के रोल में हिना सिसोदिया एवं निहाली सिसोदिया ने प्रस्तुति दी बहू की सेहली के रूप में स्वाति सकलेचा एवं कृतिका सेठिया एवं सास की सेहली के रूप में नीलम मूणत एवं मीनाक्षी मूणत ने प्रस्तुति दी बेटी के रोल में बुलबुल धाकड़ ने प्रस्तुति दी।
नाटक का मंच इतना आकर्षण था कि सभी उपस्थित जन आखिरी तक उपस्थित रहे।