समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 सितंबर 2024 शुक्रवार

===================
नयागॉव, सरवानियामहाराज,कुकडेश्वर और नगरी में जलप्रदाय परियोजना का कार्य जारी
परियोजना पूरी होने पर चारों नगरों के 8 हजार घरों तक पहॅुचेगा शुद्धजल
नीमच 5 सितम्बर 2024, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से नीमच जिले के नयागॉव, सरवानियामहाराज और कुकडेश्वर में तथा मंदसौर के नगरी में समूह जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना से चारों नगरों की कुल 40 हजार से अधिक की अबादी लाभान्वित होगी। चारो नगरों की जल प्रदाय परियोजना की कुल लागत लगभग 54.89 करोड़ रूपये है। हर घर नल के माध्यम से शुद्ध जल पहॅुचाने के लिए नगरी के लिए 1.15 एमएलडी,नयागॉव के लिए 1.15 एम.एल.डी , सरवानियामहाराज के लिए 1.40 एम.एल.डी. और कुकडेश्वर के लिए 1.70 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र निर्मित किए जा रहे है। वहीं प्रत्येक घर को जल प्रदाय नेटवर्क से जोड़ने के लिए नयागॉव में 28.037 किलोमीटर, सरवानिया महाराज में 15.039 किलोमीटर, नगरी में 15.042 किलोमीटर व कुकडेश्वर में 17.618 किलोमीटर का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने के उपरांत सड़कों की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जल के संग्रहण के लिए नयागॉव,सरवानिया महाराज और कुकडेश्वर में एक-एक ओवर हैंड टैंक भी निर्मित किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस कार्य को मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की उज्जैन इकाई क्रियांवित कर रही है। पी.आई.यू. स्तर पर व परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य की समीक्षा भी की जा रही है। यह जानकारी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कं लि श्री रीतेश दुबे ने दी है।
===================
सभी हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप
इस माह अंत तक प्रकरण प्रस्तुत कर स्वीकृत करवाएं- श्री चंद्रा
कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 5 सितम्बर 2024, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी विभागीय सभी स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यानुसार सभी प्रकरण तैया कर स्वीकृति के लिए बैंकों को इस माह अंत तक प्रस्तुत करें। बैंकों में प्रस्तुत किए जा चुके प्रकरणों में राशि स्वीकृत करवाकर लाभ वितरण सुनिश्चित करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों व्दारा संचालित हितग्राहीमूलक, स्वरोजगार योजनाओं की योजनावार लक्ष्य, उनकी पूर्ति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार, एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा, नाबार्ड एवं रिर्जव बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक सहित सभी जिला अधिकारी एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैंकवार योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति, प्रस्तुत प्रकरण, स्वीकृत प्रकरण, एवं लाभ वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी बैंकों के क्षैत्रीय समन्वयक, जिला समन्वयक अपनी बैंकों की सभी शाखाओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सितम्बर अंत तक सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुसार प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए बैंक शाखाओं में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही बैंको व्दारा स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करवाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रकरणों की स्वीकृति उपरांत एक सप्ताह में हितग्राही को लाभ वितरण हो जाना चाहिए। रिर्जव बैंक के मुख्य प्रबंधक ने सभी बैंक शाखा प्रमुखों से कहा, कि वे शासकीय योजनाओं में प्रस्तुत प्रकरणों में जो भी निर्णय लेना है, वह ले । अनावश्यक बैंक में प्रकरण लंबित ना रखे। बैठक में श्री पवन दुबे, श्री नीलेश पाटीदार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
===================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
नीमच 5 सितम्बर 2024, जिले में आगामी त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आज 6 सितम्बर को शाम 5बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। बैठक में समिति के सभी सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
=======================
गुरूओं का समाज में हमेशा से सर्वोच्च स्थान रहा है – श्री सखलेचा
भारतीय संस्कृति में गुरू शिष्य परम्परा प्रमुख है – श्री परिहार
शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह सम्पन्न
जिले के 29 शिक्षकगणों का सम्मान
नीमच 5 सितम्बर 2024, शिक्षक दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा लायंन डेन में आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा 29 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि गुरूओं का समाज में हमेशा से सर्वोच्च स्थान रहा है। गुरू भावी पीढ़ी के भविष्य के नवनिर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व निभाते है,समय के साथ शिक्षकगणों को नई तकनीकी, टैक्नोलोजी का उपयोग कर भावी पीढ़ी को शिक्षित करने की जरूरत है, यदि हम समय के साथ नई तकनीकी का उपयोग नहीं करेंगे, तो हम दुनिया के साथ मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, कि सरकार साधन-संस्थान उपलब्ध करवा सकती है, पर भावी पीढ़ी के निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व शिक्षकों पर ही है। उन्होंने कहा, कि सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर व्यवसायिक रोजगार मूलक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया है,शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की है। नए सीएम राईज स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का सरकार ने अहम कदम उठाया है।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि गुरूओं के सम्मान की हमारे समाज में प्राचीनकाल से परम्परा रही है। गुरूकुल में पहले अध्ययन की व्यवस्था थी, देश के गुरूकुल दुनिया में जाने जाते थे। विदेशों से भी हमारे देश में गुरूकुल में विद्या अध्ययन के लिए विद्यार्थी आते थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि गुरूकुल पुनर्जीवित किए जा रहे है, हमारे देश में सबसे ज्यादा गुरूकुल रहे है। देश-प्रदेश में नई शिक्षा नीति पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा, कि शिक्षक को अपने शिष्य की तरक्की पर काफी खुशी मिलती है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, डीईओ श्री सी.के.शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
==========================
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशो का जनसुनवाई में दिखने लगा असर
आमजनों को जनसुनवाई से मिलने लगी राहत
पटियाल के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का हुआ समाधान
नीमच 5 सितम्बर 2024 , कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम तहसील मुख्यालय पर आयोजित करने के आदेश के बाद तहसील के आम नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान भी होने लगा है।
कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देशों का ही परिणाम है, कि तहसील मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों और आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण का लाभ मिलने लगा है, जिसका उदाहरण सिंगोली तहसील के ग्राम पटियाल में देखने को मिला,जिनकी पेयजल समस्या का दो दिन में निराकरण हो गया है, इससे ग्रामीणों के चहेरे पर खुशी नजर आ रही है। बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पटियाल के वार्ड क्रमांक 4 और 5 के निवासियों ने लगभग 5 माह से पीने के पानी की समस्या का समाधान करने का आवेदन सिंगोली तहसीलदार को दिया । ग्रामीणों ने तहसीलदार श्री आर.के. सोनी को पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की। इस पर तहसीलदार ने कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देश पर जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर जनपद पंचायत जावद सीईओ आकाश धुर्वे के सहयोग से ग्राम पंचायत पटियाल के वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 5 में सरपंच सचिव को निर्देशित कर पेयजल की उपलब्धता करवाई, अपनी समस्या का त्वरित समाधान होने से जिससे वार्डवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को धन्यवाद देते हुए, तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई करने और ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान कर तत्काल राहत प्रदान करने की प्रशंसा करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया है।
====================