अवैध कच्ची शराब के साथ पकड में आए बदमशों से हुआ चार माह पुरानी चोरी का खुलासा
गुना । जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा इलाका गश्त के दौरान नाकाबंदी में अवैध कच्ची शराब के साथ पकडे गए बदमाशों से थाना क्षेत्र में करीबन चार माह पूर्व की चोरी के एक प्रकरण का खुलासा किया गया है । उल्लेखनीय है कि राघौगढ थाना पुलिस को पूर्व से सूचना प्राप्त हो रही थी कि संजय सागर सडक चौराहे से चोरी करने के उद्देश्य से रात्रि में चोर राघौगढ कस्बे में आते है जिसकी तस्दीक हेतु बीती रात राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान अपनी टीम के साथ रोड गश्त करते हुए संजय सागर चौराहे पर चेकिंग लगाई गई । इस दौरान ग्राम सागर-बरखेडा की ओर से तेज गति में एक मोटर साइकिल आती दिखी जिसे पुलिस फोर्स द्वारा रोकने का प्रयास किया लेकिन मोटर साइकिल चालक द्वारा कट मारते हुए पुलिस से बचकर भागना चाहा लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उक्त मोटर साइकिल को बमुश्किल रोक लिया गया । मोटर साइकिल पर दो लोग सवार थे एवं जिस पर दोनों तरफ प्लास्टिक की बडी-बडी दो केनें बंधी हुईं थी । पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर जिनके द्वारा अपने नाम सांवरा उर्फ सांवरे पुत्र मानसिंह उर्फ पिल्ला कंजर उम्र 19 साल एवं राहुल पुत्र तिवारी कंजर उम्र 22 साल निवासीगण लक्ष्मीनगर ग्राम गुलवाडा थाना कुंभराज जिला गुना के होना बताए एवं जिनकी मोटर साइकिल पर बंधी केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 70 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब भरी हुई पाई गई । आरोपियों के कब्जे से बरामद अवैध कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिनके विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
अवैध शराब के साथ पकड में आए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि आज से करीबन 04 माह पहले उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर राघौगढ की ब्लॉक कॉलोनी के एक सूने मकान में घुसकर 30 हजार रुपये नकदी एवं सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए थे । चोरी की उक्त घटना को लेकर फरियादी रामप्रकाश चौरसिया निवासी ब्लॉक कॉलोनी राघौगढ की रिपोर्ट पर दिनांक 03 मई 2024 को राघौगढ थाने में अप.क्र. 219/24 धारा 454, 380 भादवि का अपराध दर्ज होना पाया गया है, जिसमें फरियादी द्वारा सोने का 01 मंगलसूत्र, सोने के 01 जोड टॉप्स, कान की 01 जोड बाली, चांदी के 10 चूडा, चांदी की 01 करधनी, चांदी की 01 जोड पायल एवं 30 हजार रुपये नकदी चोरी होना बताया गया था ।
उपरोक्त दोनों ही प्रकरणों में दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपियों से चोरी के उपरोक्त प्रकरण में माल बरामदगी, अपने अन्य तीसरे साथी की गिरफ्तारी एवं अन्य अपराधों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर माल बरामदगी की कार्यवाही किए जाने के साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है ।