शामगढ़मंदसौर जिला
सार्वजनिक दशहरा महोत्सव समिति 2024 के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर कोठारी बनाए गए

शामगढ़-शांतिकुंज स्थित बालाजी मंदिर पर सार्वजनिक दशहरा समिति शांतिकुंज शामगढ़ की बैठक रखी गई जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें सर्वसहमति से नंदकिशोर कोठारी (नंदूभाई) को सार्वजनिक दशहरा समिति शांतिकुंज शामगढ़ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया समिति के महेश दानगढ़, निलेश संघवी, राजेंद्र मालवीय, पंकज मुजावदिया, गोपाल पटेल, महेश पोरवाल, श्याम सेठिया, सुनील संघवी, मनीष मुजावदिया, जितेंद्र मुजावदिया, संजय काला, वीरेंद्र धनोतिया, नितेश धनोतिया, आशीष मुजावदिया, रवि वेद (जब्बुड़ा), बंटी धनोतिया, दीपक फरक्या, सुनील मुजावदिया सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।