लगभग 3 घंटे तक किया धरना प्रदर्शन जिसमें फसल बीमा सोयाबीन में पीले मोजेक की बीमारी सहित समय पर बिजली नहीं मिलने की मांग को भी किसान संघ ने उठाया
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– सरकार के द्वारा जारी सोयाबीन के भाव से नाराज किसानों ने कारगिल चौराहे पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया एवं सरकार से मांग की की सोयाबीन के भाव 6000 से ₹8000 प्रति क्विंटल किए जाएं क्योंकि सरकार के द्वारा किसीनो के उपयोग आने वाले किसान यंत्र दबाई आदि पर जीएसटी लगा दी है जिससे फसल की लागत बढ़ गई है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है अगर सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी नहीं की गई तो किसान संघ के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन के दौरान आलोट क्षेत्र में सोयाबीन में पीले मोजैक की बीमारी के कारण जो फैसले खराब हुई है उनके मुआवजे की भी मांग की गई है वही फसल बीमा नहीं मिलने का मुद्दा भी किसानों ने जोर-जोर से उठाया उनका कहना था कि विगत वर्ष सोयाबीन की फैसले खराब हो गई थी परंतु आज तक उनका मुआवजा नहीं मिल पाया है किसान संघ ने धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देते हुए कुल आठ मांगे शासन के सामने रखी है जिसमें सोयाबीन के भाव लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य 6000 से ₹8000 क्विंटल किसानों से खरीदी हो कृषि उपज का लागत के आधार पर लाभ कारी मूल्य दिया जाए कृषि का बजट अलग से बनाया जाए सभी फसलों की खरीद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं लागत पर जोड़ने की पद्धति में पारदर्षिता हो आलोट क्षेत्र में तीन प्रमुख नदियां हैं जिन पर जगह-जगह स्टाफ डेम बनाकर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए 2023 की खरीफ फसल बीमा राशि किसानों को दी जाए किसानों को अग्रिम खाद रवि सीजन 2024 में उपलब्ध कराया जाए आलोट शहर में करीब 150 से 200 गांव लगे हैं और विक्रमगढ़ 21 नंबर फाटक आए दिन बंद रहती जिससे आमजन को बहुत परेशानी होती है समस्त किसानों में आक्रोश है कि हर गांव में पटवारी द्वारा सर्वे करा कर जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा वह बीमा दिलवा जाए अगर यह मांगे नहीं मानी गई तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर होगा लगभग 2 घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन के दौरान किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया ने नायब तहसीलदार विद्युत विभाग कृषि विभाग फसल बीमा विभाग के कर्मचारी से किसानों के सामने चर्चा करी किसान संघ के जिला संगठन सचिव दैविलाल पाटीदार ने बताया कि वर्तमान में सरकार ने जो सोयाबीन के भाव निकाले हैं वह बहुत कम है लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य ₹6000 से ₹8000 प्रति क्विंटल पर खरीदी हो यह हमारे सबसे प्रमुख मांग है और इस मांग को लेकर 16 सितंबर को रतलाम में जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसमें समस्त किसान पूरी ताकत के साथ किसान संघ के साथ खड़े होकर सरकार से सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी करने की मांग रखेंगे।