प्रथम अग्निवीर अंकित कुमावत का जड़वासा नगर में हुआ स्वागत

रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोल धमाके डीजे के साथ ग्रामीण व परिवार ने किया स्वागत गांव में परेड लगाकर माता-पिता को किया सैल्यूट
ढोढर- अग्नि वीर आर्मी में सिलेक्शन होने पर अंकित कुमावत का गांव में आगमन होने पर धमाके डीजे के साथ स्वागत किया गया गांव जड़वासा के युवा अंकित कुमावत का भारतीय सेवा अग्निवीर की ट्रेनिंग पूर्ण प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गुरुवार की शाम कौ चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें डीजे पर युवा मस्ती में नाचते झूमते हुए चल रहे थे ईस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया डीजे पर देशभक्ति के गीतों के साथ भारत माता की जयकार नारों से नगर गूंज उठा अंकित कुमावत ने गांव में बड़े छोटे बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया इस मौके पर अंकित कुमावत के दोस्तों परिवारजन ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत ,विनोद कुमावत ,मथुरा लाल कुमावत, डॉ रामप्रसाद कुमावत भारत लाल कुमावत बालाराम कुमावत एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।