समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जनवरी 2025 रविवार

महाविद्यालय में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
25/01/2025, जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. सी. मेघवाल के निर्देशन में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रवीन्द्र राठौर ने करते हुए संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य ने मतदान के महत्व को बताते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच द्वारा कैम्पस एम्बेसेडर कैलाश भील को प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर शुभकामनाएं व्यक्त की । इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
===============
कलेक्टर ने दारू व दुदरसी में राजस्व महाअभियान तहत फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवायसी कार्य का निरीक्षण किया
नीमच 25 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच तहसील के ग्राम दारू एवं दुदरसी का भ्रमण कर, राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे किसानों के ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व अमले को बटांकन एवं नक्क्षा तरमीम का भी कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर, खसरा, ई-केवायसी करवाने, फार्मर रजिस्ट्री करवाने एवं नक्क्षा बटांकन का कार्य करवाने की समझाईश दी। उन्होने राजस्व अमले को घर-घर सम्पर्क कर, शेष रहे खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ व अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==================
एडीएम श्रीमती गामड़ ने राजस्व महाअभियान का जायजा लिया
नीमच 25 जनवरी 2025,एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने उपखण्ड जावद के गांवों का भ्रमण कर, शनिवार को राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री, बटांकन एवं खसरा, ई-केवायसी कार्य का निरीक्षण कर, जायजा लिया। एडीएम ने राजस्व अमलें को घर-घर जाकर, शेष किसानों के खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री तथा बटांकन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
====================
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
नीमच 25 जनवरी 2025, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में 24 जनवरी, 2025 को जनभागीदारी समिति-अध्यक्ष श्री युगल डाढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी कड़ी में बालिका आधारित मोटिवेशनल लघु वीडियो फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाई गई। साथ ही संविधान पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। निबंध प्रतियोगिता में पायल मुंगेरिया बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संभाग स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने एवं नेशनल खेलने पर अनीता शर्मा बीए प्रथम वर्ष तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में संभाग खेलने पर गायत्री धनगर एम.ए.(हिंदी) चतुर्थसेम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
==============
जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कलेक्टर ने दिलाई मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ
निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
नीमच 25 जनवरी 2025,कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया। उपस्थित नवीन मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में योगदान देने उत्कृष्ट बीएलओं, सुपरवाईजर, कैम्पस एम्बेसेडर, जिले में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत परिसर में उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। समारोह में तीनों विधानसभा क्षैत्र जावद, नीमच एंव मनासा के प्रतिकस्वरूप नवीन मतदाताओं,बीएलओ को एवं निर्वाचन के दौरान किये गये विभिन्न दायित्वों का सक्रीय एवं तत्परतापूर्वक निर्वहन करने प्रशिस्त पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छत्राओं को भी प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया, तथा उप जिला निर्वाचन श्री संजीव साहू ने आभार माना। जिले में उपखण्ड स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर भी 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया है। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, श्री संजीव साहू, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री अजय शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारियो ने अतिथियों को मतदाता दिवस का बैज लगाकर स्वागत किया।
======================
नीमच के टाऊन हॉल में आज भारत पर्व – संस्कृति विभाग के कलाकार देंगे प्रस्तुति
हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
नीमच 25 जनवरी 2025,लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी 2025 को नीमच के टाऊनहॉल में शाम 6 बजे से किया गया है। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय के कलाकारो व्दारा प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही, स्थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। लोकगीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारत पर्व में किया जाएगा।
भारत पर्व पर जनसम्पर्क विभाग व्दारा जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर आधारित एवं ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ विषय पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया हैं। उन्होने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर, लाभ उठाने का आगृह किया हैं।
लोकतंत्र के उत्सव भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल के कलाकारों के दलों द्वारा देश भक्ति पूर्ण गीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। भारत पर्व में संस्कृति विभाग के कलाकार भोपाल के श्री तापस कुमार गुहा एवं पांच सदस्यीय कलाकारों के दल द्वारा देश भक्ति गीतों एवं उज्जैन के लोकनृत्य कलाकार सुश्री स्नेहा गेहलोद एवं 6 सदस्यीय दल द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। नीमच शहर एवं जिले के नागरिकों से भारत पर्व में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करने का आगृह किया गया है। साथ ही जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी टाऊन हॉल नीमच में आयोजित भारतपर्व कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर द्वारा दिए गए हैं।
===================
कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई
नीमच 25 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर व एसपी ने अपने संदेश में कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी द्वय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्य नागरिकों और आमजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई हैं।
===================
जनप्रतिनिधिगणों ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
नीमच 25 जनवरी 2025, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी एंव समृद्ध जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है। अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।
=====================
गणतंत्र दिवस समारोह में आज प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ध्वजोत्तोलन कर, भव्य परेड की सलामी लेगी
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण
नीमच 25 जनवरी 2025, नीमच जिले में आज 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रं.-2 नीमच पर आयोजित होगा। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी। नीमच में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ध्वजोत्तोलन कर भव्य परेड की सलामी लेगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गणतंत्र दिवस पर आज जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें झण्डा वंदन किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रातः9.00 बजे प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ध्वजोत्तोलन कर, आयोजित भव्य परेड की सलामी लेंगी तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और वन विभाग, नगर सेना एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट की टुकडी भी शामिल होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न 14 विभागों द्वारा विकास गतिविधियों एवं योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस पर विकासखंड, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जावेगा और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी भी निकाली जायेगी।
=================
प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
नीमच 25 जनवरी 2025, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही, नीमच जिले के नागरिकों को भी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभ कामनाएं दी है। प्रभारीमंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। आज के दिन हम सभी को राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण एंव देश भक्ति का संकल्प लेना चाहिए।
=================
जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया आज नीमच में
नीमच 25 जनवरी 2025, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज 26 जनवरी 2025 को नीमच में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी।
प्रभारी मंत्री का 25 जनवरी 2025 शनिवार को दोपहर 2 बजे झाबुआ से कार द्वारा नीमच के लिए प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे नीमच आगमन होगा और वे रात्रि विश्राम नीमच करेगी। प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 26 जनवरी 2025 रविवार को नीमच में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे नीमच से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी।
===================