Uncategorizedमध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 अगस्‍त 2023

 

************************************

सेजावता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

रतलाम 28 अगस्त 2023/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के निर्देशानुसार सोमवार को ग्राम सेजावता में व्यवहार न्यायाधीश/जिला रजिस्ट्रार एवं ग्राम न्यायालय अधिकारी श्री मनीष अनुरागी की अध्यक्षता एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव एवं सुश्री आकांक्षा गुप्ता तथा सरपंच श्री गोपाल डाबी के विशेष आतिथ्य में कानूनी जागरूकता, मध्यस्थता योजना तथा नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव ग्राम पंचायत सेजावता श्री रंजीत मालवीया ने उपस्थित न्यायाधीशगणों का स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव ने न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में मध्यस्थता, लोक अदालत एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा गुप्ता द्वारा अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, लोक अदालत एवं एफ. आई. आर एवं अन्य कानूनों के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण की एवं शासन की योजनाओं का  लाभ किस प्रकार से प्राप्त करे, के बारे में जानकारी दी।

व्यवहार न्यायाधीश एवं ग्राम न्यायालय प्रभारी श्री मनीष अनुरागी ने अपने उद्बोधन में जीवन में कानून का पालन नितान्त आवश्यक बताते हुये संपत्ति के अधिकार, मौलिक अधिकार तथा विधिक अधिकारों के बारे में समझाया। साथ ही उन्होंने मोटर दुर्घटना के प्रकरणों तथा महिलाओं पर होने वाले अत्याचार तथा एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, मोबाईल के उपयोग तथा धारा 138 (चैक बाउंस के प्रकरण) के बारे में जागरूक करने, मध्यस्थता योजना तथा लोक अदालत पर विशेष रूप से जानकारी प्रदान की।

उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक श्री दिलीपसिंह सिसौदिया एवं आभार जनपद सदस्य श्रीमती मंगलाकुंवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री एस.एस. ठाकुर, एपीओ, जनपद पंचायत रतलाम, समस्त ग्रामवासी महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

==========================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में 26 प्रतिभागियों का चयन

रतलाम 28 अगस्त 2023/ शासकीय आईटीआई में 28 अगस्त को आयोजित हुए प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले मे सम्मिलित होने के लिए 28 प्रतिभागियों ने पंजीयन किया तथा 6 कंपनियों  ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा 28 प्रतिभागियों मे से 26 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।

====================

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

रतलाम 28 अगस्त 2023/ जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित जिले के प्राथमिक एवम् माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को कलेक्टर सभागार में कलेक्टर एवं मिशन संचालक श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने  सभी चयनित बच्चों की सराहना एवं उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों से जीवन के भावी लक्ष्य पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रामपुरिया की छात्रा भूमिका रावत पिता पवनेंद्र सिंह रावत एवम सांगाखेड़ा की छात्रा पूजा कुंवर डोडिया पिता प्रेमसिंह डोडिया ने तीन विषयों में जिले में स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर  सूर्यवंशी ने उपस्थित पालकों एवम् शिक्षकों  द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सराहना की । चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप और अच्छी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में जिले को गौरवान्वित करें।

कार्यक्रम में जिले के 8 प्राथमिक एवं 13 माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ओलंपियाड प्रतियोगिता 2023 के चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एपीसी श्री लतीफ खान, श्री राजेश कुमार झा, बीआरसी श्री विवेक नागर, श्री राजीव लोचन कुशवाहा, बीएसी श्री अजय बक्शी सहित शिक्षक, पालक उपस्थित रहे।

=========================

खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण

रतलाम 28 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आगामी त्यौहार को देखते हुऐ खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा शहर से लेकर गांव तक  मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियो  द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खाद्य संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। सैलाना रोड़ स्थित जेएमडी  स्वीट्स से मिठाई और सेव के नमूने लिए गए। महू नीमच रोड़ जावरा स्थित नॉयसिस बिजनेस प्रा.लि. से बिस्लाको पैचेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, हुसैन टेकरी जावरा स्थित हुसैनी हलवा से सोहन हलवा, माहेश्वरी भोजनालय से मिठाई के नमूने लिए गए। हाटपिपलिया स्थित जायसवाल रेस्टोरेंट से मिठाई, पूजा रेस्टोरेंट से सेव के नमूने लिए गए।  रावटी स्थित मांगीलाल जाट की मावा भट्टी और संजय जाट की मावा भट्टी से मावे के नमूने लिए गए।

इसी प्रकार सैलाना में कार्यवाही करते हुए कृष्णा किराना से घी और अंबेश्री फूड्स से मिलन रसगुल्ले के नमूने लिए गए।लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम्  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल द्वारा की गई।

===========================

राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

रतलाम 28 अगस्त 2023/ विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत रतलाम जिले में शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है। अभी भी राजनीतिक दलों द्वारा अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति का कार्य शत प्रतिशत रूप से नहीं किया गया है, शीघ्रता से बीएलए नियुक्ति कार्य पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार को संपन्न जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री नितिन लोढा, श्री पीयूष बाफना, श्री मांगीलाल जैन, श्री एम.एल. नगावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुराग सिंह आदि उपस्थित थे।

31 अगस्त की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा जा सकते हैं

बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा जा सकते हैं। जो भी मतदाता छूट गए हो वह अपना नाम जुड़वा ले। राजनीतिक दलों से भी कलेक्टर ने अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से संबंधित प्रयास करें, छूटे हुए मतदाता एवं नवीन मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाएं।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिले में आयोग के निर्देश अनुसार संचालित मतदाता सूची संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताया गया कि अभी तक 33 हजार आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार 636 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं। इसी तरह रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 774, सैलाना में 5 हजार 881, जावरा में 7 हजार 297 तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 420 आवेदन नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं। अभी 31 अगस्त अंतिम तिथि तक नाम जुड़वाए जा सकेंगे।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण किसी भी स्थिति में आगामी 8 सितंबर तक शत-प्रतिशत रूप से किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक प्रति सप्ताह आयोजित की जाएगी। समिति में सम्मिलित व्यक्तियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि संवाद निरंतर बना रहे।

समभाव, सदभाव संभव का विशेष नवाचार

बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस बार का विधानसभा निर्वाचन 2023 समभाव, सद्भाव, संभव के विशेष नवाचार के साथ होगा। संभव के तहत निष्पक्ष निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, मतदाताओं, कार्मिकों में समभाव को विकसित करना है। राजनीतिक दलों में एक दूसरे के प्रति सद्भावना का विकास तथा समभाव, सद्भाव के माध्यम से सहज, सरल, निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को समभाव, सदभाव संभव की शपथ भी दिलाई।

==========================

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाही सवारी में आरती तथा पूजन  किया

रतलाम 28 अगस्त 2023/ सोमवार को श्री गढ़ कैलाश मंदिर से भगवान शंकर की शाही सवारी निकाली गई जिसमें सम्मिलित होकर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा भोलेनाथ का पूजन अर्चन एवं आरती की गई। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री अशोक चौटाला, श्री अनिल झालानी, श्री विशाल शर्मा, श्री राजेंद्र पवार, श्री सूरजमल टांक, श्री सतीश भारती आदि उपस्थित थे।

==========================

पेंशन योजना के हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य तेजी से पूर्ण करवाया जाए

समय सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम 28 अगस्त 2023/  ई केवाईसी अपडेशन में धीमी गति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नगर पालिका अधिकारी, निगम आयुक्त एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारि सुनिश्चित करें कि तेजी से कार्य करके हितग्राहियों की ईकेवाईसी पूर्ण की जाए ताकि किसी भी हितग्राही की पेंशन नहीं रुके। जब तक कार्य पूर्ण नहीं होगा किसी भी अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिया जाए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, एसडीएम श्री संजीव पांडे, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, पीआईयू कार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरित, डीपीओ श्री बालकृष्ण पाटीदार, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, जीएमडीआईसी श्री मुकेश शर्मा, जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में विभाग में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंड नहीं रहे। शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता वाला हो, संतुष्टि प्रतिशत 60 से कम नहीं हो। जनसुनवाई में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी सोमवार तक 50 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर दिया जाए। इसी प्रकार लंबित पत्रों का निराकरण भी सोमवार तक 50 प्रतिशत करने के निर्देश दिए।

अनमोल पोर्टल पर गलत बैंक खाते की एंट्री पर कलेक्टर सख्त नाराज

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अनमोल पोर्टल पर संस्थागत प्रसव वाली हितग्राहियों के बैंक खाता जान-बूझकर गलत प्रविष्टि करने की शिकायत प्राप्त हो रही है, जो सख्त आपत्तिजनक है। ऐसा लगता है कि पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारी अथवा एएनएम द्वारा रुपए के लालच में जानबूझकर गलत खाते डाले जा रहे हैं। कलेक्टर ने जांच के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।

रतलाम नीमच रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए भूमि आवंटन  30 सितंबर तक पूर्ण

बैठक में रेलवे को विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई। रतलाम से नीमच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य के संदर्भ में कलेक्टर द्वारा आगामी 30 सितंबर भूमि आवंटन के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई। कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों से चर्चा करते हुए संबंधित एसडीएम तथा रेलवे अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत जावरा क्षेत्र के नौगांव तथा नामली और रतलाम शहर से लगी भूमि आवंटित की जाना है। इसी प्रकार रतलाम-अकोला रेलवे मार्ग ब्रॉडगेज में कन्वर्सेशन के अंतर्गत भी भूमि आवंटन कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर द्वारा रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपना सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण कर भूमि चिन्हित करके जानकारी देवें ताकि आवंटन कार्य किया जा सके।

==============================

नवोदय विद्यालय आलोट की जिला प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 28 अगस्त 2023/  कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिले के नवोदय विद्यालय आलोट की जिला प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय परिसर में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, विद्यालय प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली, सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला, पीआईयू कार्यपालन यंत्री श्री सचिन हरित, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, विद्यालय वरिष्ठ शिक्षक श्री एस.पी. गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा एजेंडा अनुसार चर्चा करते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक लगभग 500 मी. रोड निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। विद्यालय में पीने के पानी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। विद्यालय में बीएसएनएल के माध्यम से वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए सालाना डेढ़ लाख रुपये बजट का प्रावधान है।

विद्यालय परिसर में पौधारोपण करवाने हेतु चर्चा की गई। सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला ने कहा कि सांसद निधि से पौधारोपण के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप आयोजित किया जाए। विद्यालय में साइन बोर्ड एवं सीमेंटेड चेयर लगाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन दिया गया। विद्यालय के कचरा निपटान हेतु नगर पालिका आलोट को निर्देशित किया गया। बताया गया कि विद्यालय परिसर में प्रस्तावित कन्या छात्रावास के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन बिछी है जिसको स्थानांतरित किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा अधीक्षण यांत्रिक विद्युत को निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय में वाटर कूलर आरओ की व्यवस्था भी की जाएगी। विद्यालय के विकास के लिए जिले के सांसदगणों से राशि प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया जाएगा जिससे परिसर में विश्राम स्थल टॉयलेट रेस्ट हाउस निर्माण आदि किया जा सकेंगे।

=======================

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर साईबर क्राईम से सुरक्षा हेतु ’’स्टीकर’’ एवं पेम्पलेट का विमोचन

रतलाम 28 अगस्त 2023/  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत् साईबर क्राइम से सुरक्षा पर एसपी कार्यालय और महिला बाल विकास कार्यालय के संयुक्त सहयोग से बने  स्टीकर और ’पेम्पलेट का विमोचन कलेक्टर जिला रतलाम श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आज  28 अगस्त को कलेक्टर मीटिंग हॉल में एडीएम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एडीएम श्री आर. एस. मण्डलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एसडीएम शहर श्री संजीव कैशव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महन्त, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक एवं बीबीबीपी नोडल अधिकारी कुमार अंकिता पण्ड्या, महिला बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी, स्थानीय बीबीबीपी सेक्शन लीडर पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती प्रियंका बैरागी एवं जिला शाखा प्रभारी श्रीमती यशोदा कुंवर राजावत की उपस्थिति में किया।

साईबर क्राईम से सुरक्षा पर बने स्टीकर और पेम्पलेट की विषय सामग्री संग्रहण में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोधा, साईबर क्राइम प्रभारी श्री अमित कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री लक्ष्मीनाराण सूर्यवंशी, मयंक व्यास और विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा। साईबर क्राईम से सुरक्षा पर बने स्टीकर और पेम्पलेट का वितरण साईबर क्राईम से सुरक्षा पर आयोजित होने वाली परियोजना स्तरीय कार्यशालाओं में शासकीय विद्यालय की बालिकाओं, शासकीय छात्रावास की बालिकाओं, आंगनवाड़ी केन्द्र की किशोरी बालिकाओं को किया जाएगा, जिससे साईबर क्राइम के बारे में एवं साईबर क्राईम से बालिकाओं की सुरक्षा हो सके। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हो सके साथ ही साईबर क्राईम से बालिकाएं सुरक्षित हो सके।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की महिलाओं, बालिकाओं, किशोरी बालिकाओं, आमजन से निम्नलिखित बातों को ध्यान रखने की अपील की

  1. साईबर क्राईम होने पर तत्काल साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर सूचना देकर सहायता ले।
  2. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे।

3.किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

4.ऑनलाईन चैट पर आपत्तिजनक/ अंतरंग फोटो/वीडियो आदि सांझा न करें।

  1. अनजान नंबरों से वीडियो कॉल रिसीव न करें।

6.ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/ नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे।

=====================

बाल मित्र ग्राम अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित

रतलाम 28 अगस्त 2023/  बाल मित्र ग्राम के माध्यम से बाल मित्र जिला निर्माण के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट आफिसर श्रीकांत यादव, सीडीपीओ, वीईओ बाल कल्याण, पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक, समन्वयक चाइल्ड लाइन, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

फाउण्डेशन की ब्लाक समन्वयक पूजा भाटी द्वारा जिले के बच्चों एवं वहां की समस्याओं पर काम करते हुए अपने अनुभव बताए। फाउण्डेशन स्टेट प्रोजेक्ट आफिसर श्रीकांत यादव ने बताया कि प्रदेश के 11 जिलों में कैलाश सत्यार्थी फाउण्डेशन महिला बाल विकास के साथ बाल मित्र ग्राम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अब तक प्रदेश में 155 बाल मित्र ग्राम बनाए गए हैं। आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश के सभी जिलों को बाल मित्र जिला बनाया जाएगा।

विकासखण्ड रतलाम ग्रामीण की 10 ग्राम पंचायतों के दस ग्रामों में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के सहयोग से बाल मित्र ग्राम के रुप में विकसित करने का कार्य कर रहा है। प्राथमिक रुप से 10 ग्रामों में बाल मित्र ग्राम बनाने की पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद बाल मित्र जिला रतलाम बनाने की योजना भी है। बाल मित्र ग्राम की अवधारणा है कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी न करे। सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हो, ग्राम में बाल पंचायत का गठन हो। बाल पंचायत को ग्राम पंचायत द्वारा मान्यता प्रदान की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}