अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राजू पटेल
कुकडेशवर,-नीमच जिले के अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को याद दिलाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होकर में पूर्व में की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं को याद दिलाते हुए, कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होकर घोषणाओं का क्रिया करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और और अपनी समस्या बताई जिसमें अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी कराने बात कि 02 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की गई थी। जिसमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु विभिन्न घोषणाये की गई है। किंतु आज दिनांक तक उन घोषणाओं के आदेश जारी नहीं किये गये है।प्रमुख माँग अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाये निम्नानुसार है:-
अनुभव और वरिष्ठता के आधार र अतिथि शिक्षकों की विभागीय की पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जायेगा। शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जायेगा।शिक्षक भर्ती में प्रतिवर्ष 04 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जायेगा।अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पूरे 1 वर्ष का अनुबंध किया जायेगा।
विगत सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग में 72200 अतिथि शिक्षक कार्यरत थे। किंतु वर्तमान सत्र 2024-25 में उच्चाद प्रभार/स्थानांतरण/ सीधी भर्ती हेतु पोर्टल पर पद रिजर्व रखे जाने से रिक्त ॥द प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। ज्ञापन देते समय अतिथि संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोस्वामी, जमनालाल मोदी,विष्णु मोदी,सुरेखा गोडवाल, पहलाद सिंधवानी, सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।