भाकिसं ने किसानों कि मांगों को लेकर दलौदा व मल्हारगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मल्हारगढ।भारतीय किसान संघ द्वारा मंदसौर जिले के दलौदा व मल्हारगढ़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। एवं दलोदा तहसील में किसानों ने की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी गई यदि सरकार ने मांगे जिसमें सोयाबीन के भाव 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल एवं 3000 रुपए क्विंटल के भाव हो, बिजली कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से कार्रवाई बिना किसान कि मोजुदगी में बिजली कंपनी के स्टाफ कर्मचारियों को गवाह बना कर किसानों के खिलाफ झूठे प्रकरण बनाकर नोटिस देकर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किए जाते उनको निरस्त किया जावे सिंचाई करने की बिजली निरंतर 10 घंटे दिन में दी जावे मेंटेनेंस के नाम पर बार-बार कटौती बंद करें तारों से घटनाएं होती हैं जिनका सुधार किया जावे ओवरलोड ट्रांसफॉर्म को अंडर लोड किया जाए घोड़ा रोज़ से किसानों की फसलों में नुकसान होता है उसका सरकार नीति बनाकर समाचार करें भारतीय किसान संघ के प्रसाद प्रमुख ने बताया कि अभी तो जिले की सभी तहसीलों में सरकार को ज्ञापन देकर किट में दी जाती है कि सोयाबीन के भाव एसपी 6 000 रुपए कुंतल है मक्का के भाव₹2500 कुंतल से नीचे नहीं खरीद जावे इसी क्रम में 4 सितंबर को मंदसौर तहसील का ज्ञापन 6 सितंबर को सीतामऊ तहसील में ट्रैक्टर रैली लेकर तहसील का घेरा किया जाएगा की सरकार नहीं मानी तो 5 सितंबर को प्रांत का अधिवेशन के बाद 16 सितंबर को मंदसौर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर जन आंदोलन किया जाएगा जिला अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना मल्हारगढ़ तहसील प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार अध्यक्ष अनिल पाटीदार मंत्री मिटटु सीह राठोर उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार नागुसीह सिसोदिया जेविक प्रमुख कमलेश कुमावत उदयलाल गुज़र छगन लाल पाटीदार दलोदा तहसील अध्यक्ष देवराम पाटीदार मंत्री आदी मोजुदगी में चेतावनी के दोर पर ज्ञापन सौंपा।