///////////////////////
बूँदी स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस को मिला ठहराव
कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य वन्दे भारत ट्रेन का संचालन कोटा होकर उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच 02 सितम्बर से किया जा रहा है। आमजनता की मांग पर वंदे भारत ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य / जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि *गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस* उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, राणा प्रतापनगर 05.52 बजे आगमन, मावली 06.24 बजे आगमन, चंदेरिया 07.41 बजे आगमन, *बूँदी 09.08 बजे आगमन, कोटा 09.50 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 11.00 बजे आगमन एवं गंगापुर सिटी 11.43 बजे आगमन* कर दोपहर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में *गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस* आगरा कैंट से 15.00 बजे प्रस्थान कर *गंगापुर सिटी 16.53 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 17.38 बजे आगमन, कोटा शाम 19.00 बजे आगमन, बूँदी 19.38 बजे आगमन* , चंदेरिया 21.35 बजे आगमन, मावली 22.35 बजे आगमन, राणा प्रतापनगर 23.12 बजे आगमन कर उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुँचेगी। यह नई वन्दे भारत दोनों दिशाओं में 02 सितम्बर से त्रि-साप्ताहिक रूप में सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को संचालित होगी।
गाड़ी के हाल्ट- अब यह वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।