नारायणगढ पुलिस ने एनडीपीएस के झूठे प्रकरण में फसाकर रुपये ऐटने के मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया

मन्दसौर -एनडीपीएस के झूठे प्रकरण में फसाने को धमकी देकर रुपये ऐटने के एक मामले में एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में नारायणगढ टीआई अनिल रघुवंशी एवं टीम ने फरियादी जितेन्द्र सिंह देवड़ा,थाना औधोगिक नगर रतलाम की शिकायत पर सीतामऊ क्षेत्र थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने एनडीपीएस के झूठे केस मे फंसाने को लेकर राशि हड़पी जिसमे पुलिस द्वारा फरियादी रतलाम निवासी व्यक्ति को झुठे एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रकरण मे फसाने की धमकी देकर डरा धमका कर षडयंत पुर्वक 75295 रुपये लिये गये जिसमे पुलिस ने चार नामजद आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है
रामेश्वर शर्मा ( नकेडिया सीतामऊ), अशोक डांगी, एडविन नायडु, ऋषि राज एवं अभिषेक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के झुठे प्रकरण मे फसाने की धमकी देकर रुपये एटने का प्रकरण दर्ज हुआ है।