शामगढ़ रेलवे की सभी गड्ढें नुमा सड़कों का होगा कायाकल्प बनेगी नई सड़क नपाध्यक्ष श्रीमती यादव की हुई चर्चा रेलवे के उच्च अधिकारियों से

शामगढ़ रेलवे की सभी गड्ढें नुमा सड़कों का होगा कायाकल्प बनेगी नई सड़क नपाध्यक्ष श्रीमती यादव की हुई चर्चा रेलवे के उच्च अधिकारियों से
राजू परिहार
शामगढ़ ।आज नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के नेतृत्व में चहू मुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है नगर में चारों तरफ प्रत्येक वार्ड में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही आम जनता से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज जनता के सामने है जो सड़के कई वर्षों से रेलवे और शामगढ़ की सीमा के मध्य बनी हुई थी उनका निर्माण नहीं हो पा रहा था उस सड़क का निर्माण भी जागरूक अध्यक्षा श्रीमती यादव के कड़े संघर्षों के बाद सफलता प्राप्त कर उसका निर्माण भी हो चुका है शामगढ़ नगर में जब जनता रेलवे की ओर आवागमन करती है तो वहां की सड़क गड्ढे नुमा और खतरनाक बनी हुई है जिस पर चार पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुभर हो रहा था जिसको संज्ञान लेकर शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस समस्या को अवगत कराकर फोन पर चर्चा की गई तत्पश्चात रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द ही सड़क निर्माण के टेंडर निकालकर सभी टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण कर उच्च क्वालिटी का डामरीकरण रोड बनाया जाएगा उक्त जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र (राजू भाई) यादव द्वारा दैनिक जन सारंगी दी गई।