महिलाओं ने भरी हुंकार 8 हजार रुपये हो सोयाबीन के भाव
ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ के हस्ताक्षर अभियान को दिया समर्थन
मल्हारगढ़ । सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल किये जाने की मांग अब धीरे धीरे जोर पकड़ती जारही है,सोयाबीन के भाव 8 हजार करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ के अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जारहा है इसी क्रम में शुक्रवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,जिला कांग्रेस महामन्त्री पवन पाटीदार ने बालागुड़ा में हस्ताक्षर अभियान चलाया अभियान को बड़ी संख्या में महिलाओं ने हस्ताक्षर कर अपना पूरा समर्थन दिया।
महिला श्रीमतु गायत्री बाई ने बताया कि महंगाई काफी बढ़ गई है हम रात दिन खेती में काम करते है लेकिन फसलों के भाव नही मिलने से हम काफी दुःखी एवं परेशान है घर गृहस्थी चलाना काफी मुश्किल होरहा है।
श्रीमती भागवंती बाई ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है फसलों के वाजिब दाम किसानों को मिलना चाहिए आज बच्चो के स्कूलों की फीस भरना व परिवार में कभी कोई बीमार होजाय तो उसके इलाज के लिए भी पैसे उधार लाना पड़ते है क्योंकि खेती अब घाटे का धंधा होगई है जितना पैसा लगाते है उतना मिलना तो दूर ओर घर से लगाने पड़ रहे है।
इस मौके पर विष्णुलाल पाटीदार,अनिल मुलासिया, मंजू बाई, गायत्री, प्रीति,चांदी बाई,शांति बाई, संगीता, अनिता, गायत्री, मधुबाला, सनम,लीला बाई,भागवंती,राधा,अनुसूइया, शालू, बगदीबाई, आशा,चंदा,सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने हस्ताक्षर किए ।