संतान की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि के लिए महिलाओं ने मनाई बछ बारस

//////////////////////////////
शामगढ़ ।भाद्रपद मास की द्वादशी तिथि को जिसे वर्षबारस या बच्छबारस गोउत्सव द्वादशी भी कहते हैं का त्योहार महिलाओं ने व्रत रखकर मनाया।
यह व्रत संतान की लंबी उम्र एवं परिवार में सुख समृद्धि के लिए मनाया जाता है इस दिन गौ माता एवं बछड़े की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महिलाएं दीप प्रज्वलित करके उनका पूजन करती हैं तत्पश्चात घरों मे गेहूं की रोटी नहीं बनाते हुए अन्य मक्का या बाजरे की रोटियां बनाई जाती है जिसका सेवन महिलाएं एवं परिवार के सदस्य करते हैं इस दिन चाकू से भी कोई सी सब्जी नहीं काटी जाती है पोरवाल महिला मंडल की सदस्य अनीता जगदीश फरक्या(LC)ने बताया कि यह पर्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान की लंबी उम्र सुख समृद्धि के लिए मनाया जाता है महिलाएं इस दिन व्रत रखकर गौ माता व बछड़े की पूजा करती हैं उन्हें पीला वस्त्र अर्पित करती हैं एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर गो माता को चारा खिलाते है