नेता सांसद को अपना खास बताते लेकिन कभी भी अपने नगर की रेल समस्या के बारे में नहीं बता पाए

सुवासरा- नगर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगत की कोठी बिलासपुर ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हुआ। लेकिन भाजपा के विधायक और कुछ कार्यकर्ता के अलावा कोई भी आमजन इस नए स्टॉपेज का स्वागत करने स्टेशन नही पहुंचा। इसकी वजह भी साफ थी क्योंकि सांसद सुधीर गुप्ता ने 10 वर्षो में मात्र दो स्टॉपेज इस शहर को दिए। वहीं जयपुर पुणे ट्रेन के स्टॉपेज के दौरान रातोरात भाजपा समर्थित रेल विकास समिति ट्रेन और सांसद के स्वागत के लिए बनी। जो उस ट्रेन के स्वागत के बाद नजर नहीं आई। नगर के भाजपा के कुछ चरण वंदन वाले नेता सांसद को अपना खास बताते लेकिन कभी भी अपने नगर की रेल समस्या के बारे में सांसद को अधिकार के साथ बोल नही पाए।
शनिवार को जब ट्रेन स्टॉपेज की खुशियां चंद नेताओ ने ही मनाई। विधायक हरदीप सिंह डंग जब कांग्रेस में थे तब पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करवाया था। तब डंग ने पूरे लाव लश्कर और नगर की जनता के साथ गर्मजोशी के साथ ट्रेन का स्वागत किया था। लेकिन शनिवार को डंग मायूस चेहरे के साथ नई ट्रेन के स्टॉपेज को हरी झंडी दिखाकर आ गए।और सोशल मीडिया पर भी किसी समर्थक या जनता ने सांसद का आभार नही जताया। इसके बाद सांसद के रेलवे सलाहकार सदस्य राजदीप परवाल ने नगर की आपदा प्रबंध समिति के कुछ सदस्यों को फोन लगाकर एक दिन बाद सोशल मीडिया पर सांसद का आभार प्रकट करने के लिए कहा। शर्माशर्मी में कुछ लोगो ने सोमवार को सोशल मीडिया पर आभार कैंपेन चलाया। नगर में इस बात की भी चर्चा हो रहीं की सांसद सुवासरा स्टेशन की वास्तव में चिंता करते तो आज उन्हें आभार प्रकट करवाने की जरूरत नहीं