जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यरत ठेकेदार गौरव द्वारा सुरखेड़ा पंचायत के लगाए गए पौधे को जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया

////////////////////////////////////////
सीतामऊ- जनपद पंचायत क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत सुरखेड़ा गांव के पास मगरे पर सर्वे नंबर 961/2 रकबा 8.99 हेक्टर एवं 962 रकबा 10.46 हेक्टर भूमि जो की शासकीय दर्ज हे जिसपर जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यरत ठेकेदार गौरव.! द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर पंचायत द्वारा लगाए गए पौधे को भी नष्ट कर दिया गया बिना पंचायत के एनओसी के
उक्त मामले की जानकारी पंचायत को लगने पर सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल धनगर ने तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा को जानकारी दी गई जिसपर श्री वर्मा ने हल्का पटवारी आसाराम चौहान को मोका पचनामा के लिए भेजा गया जहा पर पटवारी चौकीदार चत्तर सिंह सहित सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल धनगर सचिव वीरेंद्र सिंह जगावत सहित मौके पर पहुंचे जहा पर नक्शे के अनुसार मोका देखने पर पता चला की कार्यरत ठेकेदार गौरव द्वारा जल संसाधन विभाग के अंर्तगत पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है उक्त भूमि पर अवैध कब्जा पाया जाना प्रतीत हुआ ।जिसका पटवारी द्वारा पचनामा बनाकर तहसील कार्यलय में पेश किया वही इस मामले को लेकर जब ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है की पंचायत के बिना एनओसी के जल संसाधन विभाग द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही हे जिसमे ठेकेदार गौरव द्वारा सर्वे नंबर 961 पेकी रकबा 5.00 हेक्टर एवं सर्वे नंबर 962 पेकि रकबा 6.00 हेक्टर के करीबन पर अवैध कब्जा कर हरे झाड़ एवं पेड़ पौधे सहित पंचायत द्वारा अभियान के तहत लगाए गए पौधे को भी नष्ट कर दिया गया जिसका मौके का पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही हेतु पटवारी द्वारा पंचनामा बनाकर तहसील कार्यलय में तहसीलदार के समक्ष प्रेषित किया गया।