
=================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -जिला कलेक्टर ने नगरीय विकास योजनाओं और कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देशन दिये थे कि जिले के सभी नगरीय निकाय,सडकों पर से अवैध अतिक्रमण हटवाएं। अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर्स भी हटवाना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार सडकों पर कोई भी मवेशी नगर की सडकों पर विचरण करता नहीं पाया जाए। सडको पर विचरण करने वाले गोवंश को नजदीकी गौशालाओं में भेजने की टीम लगाकर व्यवस्था करे। यदि कोई मवेशी,गोवंश किसी सडक पर विचरण करते पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। लेकिन नगर परिषद कुकडेश्वर में गली गली में स्वच्छंद विचरण करते हुए गोवंश व पालतू पशुओं की भरमार है वहीं बस स्टैंड पर अतिक्रमण और शासकीय सम्प्रति पर होडिंग लगें परिषद ने अभी तक कलेक्टर के आदेश का पालन नगर में नहीं किया।
==