मंदसौर जिले कि ऐसी ग्राम पंचायत जहां चलती है सरपंच तीर्थ दर्शन योजना

===============
ग्राम पंचायत बुढ़ा से भगवान महाकाल सहित अनेक देव दर्शन करेंगे नागरिक
टकरावद।मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गरीब लोगो के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी।जिस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग नागरिकों एवं 60 प्रतिशत से अधिक विकलांग लोगों को भारत के सभी तीर्थ स्थलों से किसी एक तीर्थ स्थल पर निशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जा रहा है।जिसकी सभी राज्यों मे बहुत प्रसंसा हुई है इसी योजना से प्रेरित होकर कुछ सरपंचो ने सरपंच तीर्थ दर्शन योजना चलाकर लोगो को देवदर्शन कराये इसी प्रकार ग्राम पंचायत बूढा द्वारा भी कल सुबह 9 बजे देव दर्शन के लिए बस रवाना की जाएगी जो बूढा से मंदसौर पशुपतीनाथ दर्शन उसके बाद नागदा बिरला मंदिर के दर्शन कर उज्जैन महाकाल लोक जाएगी जहा सभी जगह दर्शन कर वापिस आएगी सरपंच श्रीमति विष्णु कुंवर राजेश पाटीदार ने बताया की इस योजना के तहत अगली बार ओम्कारेश्वर तों फिर बाबा रामदेवरा के दर्शन भी ग्रामीणों को कराये जायेगे।