समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 अगस्त 2024

/////////////////////////////////////
जिला खनिज प्रतिष्ठान के प्रगतिरत सभी कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें- चंद्रा
कलेक्टर ने की डी.एम.एफ. के स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच 28 अगस्त 2024, जिला खनिज प्रतिष्ठान अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत सभी कार्य संबंधित विभाग तेजी से पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्यो की विभागवार कार्य योजना बनाकर उचित माध्यम से डी.एम.एफ. को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला खनिज प्रतिष्ठान से स्वीकृत वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक के कार्यो की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021-22 एवं वर्ष 2022-23 में डीएमएफ से 220 कार्यो के लिए 35.63 करोड रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। इनमें से 29.95 करोड के 204 कार्य संबंधित विभागों व्दारा पूर्ण कर लिए गए है। आठ कार्य प्रगतिरत है। कुल आठ कार्य निरस्त करने के प्रस्ताव है। वर्ष 2023-24 में राज्य निधि से 10 करोड की लागत से एक कार्य स्वीकृत किया जाकर 6 करोड की राशि जारी की गई है। यह कार्य भादवामाता में सामुदायिक एवं जन उपयोगी सुविधाओं को विकसित करने के लिए म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम व्दारा करवाया जा रहा है, जो 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर ने सभी विभागों को डीएमएफ से स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए है।
बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल, सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री एवं जिला खनिज अधिकारी नीमच व सहायक जिला खनिज अधिकारी श्री गजेन्द्र डाबर भी उपस्थित थे।
=====================
आपदा प्रबंधन विषय पर नीमच में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

इस प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओं श्री अरविद डामोर, होमगार्ड, पुलिस विभाग, जनअभियान परिषद समिति सदस्य, स्वैच्छिक संस्थाए एवं बडी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
============
आईटीआई सीएलसी राउंड प्रवेश एक सितम्बर तक
नीमच 28 अगस्त 2024, शासकीय आईटीआई नीमच में रिक्त सीटों पर सीएलसी राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश एक सितम्बर 2024 तक होगा। आवेदक स्वेच्छा से अधिकतम 5 च्वाइस लॉक कर सकेंगे। सीएलसी रांउड के लिए समस्त रजिस्टर्ड आवेदक को च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है। च्वाईस लॉक करने के बाद, संशोधन संभव नहीं है। आवेदक को 3 सितम्बर 2024 सुबह 10.30 से सांय 5.30 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आवेदक किसी एक आईटीआई के एक व्यवसाय के लिए उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। 4 सितम्बर 2024 से प्रारंभ होगा। आवेदकों की उपस्थिति के अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी। प्रात:11 बजे आईटीआई के लॉगइन पर व्यवसाय वार मेरिट सूची जारी की जाएगी।
===========
निर्वाचन की अनुपयोगी रद्दी विक्रय के लिए दरें आमंत्रित
नीमच 28 अगस्त 2024, जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में अनुपयोगी कागज पत्रों, लिफाफे इत्यादि कागजात को श्रेडिंग सभी प्रकार की रद्दी का क्रय विक्रय किया जाना है। उक्त (कतरन टूकडे) रद्दी का अनुमानित वजन 10-15 क्विंटल के लगभग होगा। रद्दी कागज के व्यापारियों, हाथ से कागज और कागज से बनी वस्तुऍं बनाने वाले कारीगरों कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधि जो कागज क्रय करने के इच्छुगक हो, से सीलबंद सशर्त कोटेशन प्रतिकिलों के मान से दरें बंद लिफाफे में 4 सितम्बर 2024 अपरान्ह 2 बजे तक भारत निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर नीमच में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय में प्राप्त कोटेशन उसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित संबंधित फर्मो, व्यापारियों के समक्ष खोली जावेंगी। विस्तृ्त जानकारी जिला निर्वाचन (भारत निर्वाचन) कार्यालय नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
जिले की वेबसाईट www.neemuch.nic.in से भी कोटेशन के नियम एवं शर्ते एवं प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते है।
==================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव ग्वालियर में 1321 करोड की 28 औद्योगिक ईकाईयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री व्दारा 38 करोड लागत की मालवा पेट्रो प्रोडेक्ट इंडस्ट्रीज नीमच का वर्चुअली लोकार्पण सम्पन्न
नीमच 28 अगस्त 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की 28 औद्योगिक ईकाईयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन औद्योगिक ईकाईयों में 1321.11 करोड का पूंजी निवेश हुआ है। इनमें 3785 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं हजारों व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डा.यादव ने उज्जैन संभाग की 4 नवीन औद्योगिक ईकाईयों का भी वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 87.30 करोड का पूंजी निवेश हुआ है और 600 लोगो को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच के झांझरवाडा में मालवा पेट्रो प्रोडेक्ट लि.मि. की औद्योगिक इकाई, टायर पायरोलिसिस ऑयल प्लांट का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। इस प्लांट की लागत 38 करोड रूपये है एवं इसमें 50 लोगो को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने ग्वालियर से मालवा पेट्रो प्रोडेक्ट प्रा.लि.के निवेशक एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा से वर्चुअली संवाद कर, इस उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त की और बधाई भी दी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मालवा प्रोडेक्ट प्रा.लि.के प्लांट परिसर में स्थापित मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की मुर्ति का वर्चुअली अनावरण भी किया। इस मौके पर मंदसौर, नीमच क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष चौपडा, एवं उद्योगपति, निवेशक, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
देश का औद्योगिक विकास प्राचीन काल से रहा है-श्री गुप्ता
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंदसौर, नीमच क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा, कि देश का औद्योगिक विकास अनादि काल से रहा है। उन्होने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से नीमच में औद्योगिक विकास को पंख लगे है। झांझरवाडा में 82 एकड में वृहद औद्योगिक क्षेत्र निर्मित हुआ है। नीमच विधायक श्री परिहार ने इसके लिए काफी प्रयास किए है। उन्होने निवेशकों का आव्हान किया है, कि वे देश व प्रदेश के विकास के लिए आगे आए, सरकार आपके साथ खडी है। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से निवेशकों को हर संभव सहयोग दिलाया।
लंबे प्रयासों का प्रतिफल है झांझरवाडा औद्योगिक क्षेत्र- श्री सखलेचा
जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश की नई औद्योगिक पॉलिसी बनाने में लगभग 6 माह का समय लगा था, काफी अध्ययन के बाद प्रदेश की औद्योगिक पॉलिसी लागू की गई है। उन्होने कहा कि लंबे प्रयासों का प्रतिफल है, नीमच जिले का झांझरवाडा औद्योगिक क्षेत्र। श्री सखलेचा ने कहा कि खुशी है, कि नीमच जिले में निवेशक आना प्रारंभ हो गए है। जिले का तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि एमएसएमई मंत्री रहते उन्होने मात्र दो महिने में औद्योगिक क्षेत्रों एवं उद्योगो को जमीन आंवटन की कार्यवाही पूरी करवाई है। श्री सखलेचा ने कहा कि उज्जैन, देवास, इंदौर के बाद प्रदेश का दूसरा औद्योगिक हब नीमच जिले में बनने जा रहा है। उन्होने स्कील डेवलेपमेंट के प्रशिक्षण की आवश्यकता भी जिले में बताई। उन्होने आशा व्यक्त की, आगामी 5 सालों में जिले का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।
नीमच में उद्योगपतियों, निवेशकों को कोई असुविधा नही होने देंगे- श्री परिहार
इस अवसर पर अपने उदबोधन में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने नीमच में स्थापित मालवा पेट्रो प्रोडक्ट प्रा.लि. के ऑयल प्लांट स्थापित होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह प्लांट म.प्र. में अपनी तरह का पहला प्लांट है। हम नीमच में उद्योग स्थापित करने के लिए आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे, उन्हें कोई असुविधा नहीं होने लेंगे। विधायक श्री परिहार ने कहा कि चीताखेडा के पास भी नया औद्यागिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। नव युवकों को उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि नीमच जिले में नवीन उद्योग स्थापित करने लिए अनेक निवेशक आगे आ रहे है। झांझरवाडा में स्थापित उद्योगो में पुरूषों के साथ ही महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है।
म.प्र.में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल है- श्री मारू
मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने अपने उदबोधन में कहा, कि म.प्र.सरकार की औद्योगिक नीतियों से प्रदेश में उद्योगो के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। नवीन उद्योगो को प्रदेश में स्थापित होने का अवसर मिल रहा है। जो सुविधाएं प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए है, ऐसी देश के किसी भी राज्य में नहीं है। प्रदेश में साधन, संसाधन बहुत है, सडके भी बेहतर है। उन्होने कहा कि समय के साथ टेक्नॉलोजी भी बदली है। उन्होने नीमच में मालवा पेट्रो प्रोडेक्ट प्रा.लि. का नवीन प्लांट स्थापित होने पर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करते हुए नीमच वासियों को बधाई भी दी।
प्रारंभ में श्री विजय मुच्छाल, श्री सुनील गट्टानी, श्री शंकरलाल गट्टानी, श्री आशीष गर्ग, श्री पीयूष बग्गड, श्री शुभ गगरानी, श्री हेजराजसिह शक्तावत, श्री तनुश्री गट्टानी एवं मालवा पेट्रो प्रोडेक्ट प्रा.लि. के परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर एवं दुपट्टा औढ़ाकर स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया।
==============